May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

29 साल बाद इस मकर संक्रांति पर बना यह दुर्लभ संयोग, क्या होगा कोरोना और राशियों पर प्रभाव?

प० नरेन्द्र चतुर्वेदी -विश्व आध्यात्मिक ज्योतिषी, मंत्र चिकित्सा-स्वर्ण पदक, राष्ट्रीय अध्यक्ष-उपाय, अन सुलझी परेशानियों के उपाय कर्ता एवम सलाहकार-दिल्ली -(भारत) –9811035358 .द्वारा महत्वपूर्ण एवम सटीक भविष्यवाणी :-

इस वर्ष मकर संक्रांति पर ब्रह्म योग, व्रज योग, बुध और अदित्य का समागम, सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ 14 जनवरी को मकर राशि में सूर्य और शनि ग्रह का होना बड़ा ही दुर्लभ संयोग है। यह संयोग 29 साल के बाद बन रहा है। इससे पूर्व संयोग 1993 में   बना था।

मकरसंक्रांति पर शुभ मुहुर्त और पुण्य काल:–
उपाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम विश्व ज्योतिषी प० नरेंद्र चतुर्वेदी दिल्ली ने बताया कि मुहूर्त चिंतामणि ग्रंथ के अनुसार संक्रांति तब शुरू होती है, जब सूर्य देव राशि परिवर्तन कर मकर राशि में पहुंचते हैं । इस वर्ष सूर्य देव 14 जनवरी की दोपहर 2 बजकर 27 मिनट पर गोचर कर रहें हैं। ज्योतिषाचार्य के अनुसार सूर्य अस्त से पहले यदि मकर राशि में सूर्य प्रवेश करेंगे, तो इसी दिन पुण्यकाल रहेगा । मकर संक्रांति का पुण्यकाल मुहूर्त सूर्य के संक्रांति समय से 16 घटी पहले और 16 घटी बाद का पुण्यकाल होता है।
इस वर्ष पुण्यकाल 14 जनवरी को सुबह 7 बजकर 15 मिनट से शुरू हो जाएगा, जो शाम को 5 बजकर 44 मिनट तक रहेगा। इसमें स्नान, दान और जाप करना चाहिए। स्थिर लग्न का महापुण्य काल मुहूर्त 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक रहेगा तथा दोपहर 1 बजकर 32 मिनट से 3 बजकर 28 मिनट तक रहेगा ।
इस वर्ष 14 जनवरी को संक्रांति मनायी जाएगी। भगवान सूर्यदेव का धनु से मकर राशि में प्रवेश होगा। सूर्य दक्षिणायण से उत्तरायण हो जाएंगे। खरमास समाप्त हो जाएगा। इसी के साथ ही मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।

कब हटेगा कारोना : —
दिल्ली के आध्यात्मिक विश्व ज्योतिषी ने वताया की पिछले 02 साल से कोरोना महामारी से बर्वाद और डरे हुए सभी भारतीय ये जानना चाहते हैं कि यह महामारी कब हटेगी। पण्डित जी ने बताया कि इस वर्ष 15 दिसम्बर से मंगल व केतु की युति के कारण कोरोना का कहर दोबारा सुरु हुआ है। तथा 26 फरबरी22 से शनि,मंगल तथा शुक्र की युति ,विमारी को बढायेगी, इससे भूकम्प, दुर्घटनाएं ,शोक तथा जन धन की हानि दिखाता है।हालांकि इस वर्ष कोरोना से जन हानि कम रहेगी। 20 मार्च2022 तक कारोना का कहर ज्यादातर हट जाएगा और भारतीय आम जनता राहत की सांस लेगी। लेकिन 10-11 मार्च 22 से मंगल -शुक्र श्रवण नक्षत्र में आने की वजह से भारतीय प्रधान नेताओं पर कुप्रभाव होगा इसलिए उनकी सुरक्षा अधिक करनी होगी।

क्या करें दान तो मिलेगा पुण्य:-
मकर संक्रांति पर गंगास्नान के बाद तिल, गुड़, चूड़ा-दही, खिचड़ी, वस्त्र, लकड़ी और अग्नि दान अति फलदायी होती है। मकर संक्रांति पर स्नान और दान करने पर उसका फलाफल जन्मजन्मांतर तक मिलता रहता।

मकर संक्रांति को पुण्य प्राप्त करने का तरीका :—-
इस दिन प्रातःकाल स्नान कर लोटे में लाल फूल और अक्षत डाल कर सूर्य को अर्घ्य दें। सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें। श्रीमदभागवद के एक अध्याय का पाठ करें या गीता का पाठ करें। नए अन्न, कम्बल, तिल और घी का दान करें। भोजन में नए अन्न की खिचड़ी बनाएं। भोजन भगवान को समर्पित करके प्रसाद रूप से ग्रहण करें।
 संध्या काल में अन्न का सेवन न करें । इस दिन किसी गरीब व्यक्ति को बर्तन समेत काले तिल का दान करने से शनि से जुड़ी हर पीड़ा से मुक्ति मिल जाती है।इस दिन किया गया दान अक्षय फलदायी होता है।

अब जानते हैं राशियों पर इस योग का प्रभाव :–

मिथुन- राशि :–
सूर्य-शनि का यह अद्भुत संयोग मिथुन राशि वालों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। नौकरीपेशा लोगों को उच्च पद मिल सकता है। आय बढ़ने के भी योग बनेंगे। बॉस को प्रभावित करने में सक्षम होंगे। परीक्षा की तैयार कर रहे छात्रों के लिए समय अनुकूल है। मेहनत और एकाग्रता के साथ किए गए कार्यों में निश्चित ही सफलता मिलेगी।

सिंह राशि :–
सिंह राशि के जातकों के सूर्य और शनि की युति से करियर की नई संभावनाएं आपके सामने आएंगी। जातक इस दौरान जो भी कार्य करेंगे उसकी सराहना होगी। कार्यक्षेत्र में प्रमोशन के साथ वेतन में भी वृद्धि की संभावना है। 

धनु राशि :–
धनु राशि के स्वामीग्रह गुरु ग्रह हैं और चूंकि सूर्य और गुरु मित्र ग्रह हैं तो इस सूर्य-शनि की युति का शुभ फल धनु राशि को भी प्राप्त होगा। अचानक से कुछ धन आपके पास आने की संभावना है। धनु राशि के जातक यदि नौकरी में बदलाव करते हैं तो आर्थिक रूप से उन्हें तरक्की भी प्राप्त हो सकती है। यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह समय इसके लिए बहुत शुभ है। 

मीन राशि :–
मीन राशि के स्वामी ग्रह भी गुरु हैं और इसलिए मित्र ग्रह होने कारण  यहां भी यह युति आर्थिक लाभ प्रदान करेगी।  मीन राशि के जातकों की आय में वृद्धि होने की संभावना है। यदि मीन राशि के जातक कि रुचि राजनीति में है तो ऐसे आपको राजनीति में कोई बड़ा पद भी मिल सकता है।

मेरी ओर से आप सभी को परिवार सहित मकरसंक्रांति की हार्दिक शुभ कामनाएं एवम आशीर्वाद। आप सभी को प्रत्यक्ष भगवान सूर्य देव की कृपा प्राप्त हो।
आप सभीस्वस्थ, निरोगी, खुशहाल रहें, सफाई रखें, मास्क का प्रयोग करें तथा दूरी बनाए रखें, कोरोना के सभी नियमों का पालन करें।
ऐसी मेरी कामना है ।

जय श्री कृष्ण