May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

सास-बहू कि यारी, पड़ेगी सब पर भारी

सत्र का पहला सास-बहू सम्मेलन आयोजित

शाहजहांपुर। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने तथा  समुदाय स्तर पर जन जागरूकता को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य  उपकेन्द्र पर  सास बहू सम्मेलन का आयोजन करना  सुनिश्चित किया गया है। इसी  के अंतर्गत ब्लॉक जलालाबाद के स्वास्थ्य उपकेन्द्र ठिंगरी, कटका बहादुर और कनारी बांक में चिकित्सा अधिकारी अनुराग शर्मा और ब्लाक समुदाय प्रक्रिया प्रबन्धक बिमलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में सास –  बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। डा. अनुराग शर्मा ने सास बहुओं से खुलकर बातें की और उनकी समस्याओं को सुना जिसमें सास और बहू ने अपनी अपनी बातों को खुलकर उनके साथ साझा किया। साथ ही उन्होंने महिलाओं को बताया कि शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनायें जैसे – आयुष्मान भारत , जननी सुरक्षा, जननी शिशु सुरक्षा, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस, राष्ट्रीय टीकाकरण तथा  एम्बुलेंस सेवा आदि के बारे में  जानकारी देना ही सास बहू सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है। इस सम्मेलन  के माध्यम से सास बहू और परिवार के सभी सदस्यों को योजनाओं के बारे में जागरूक करना है क्योंकि  कभी कभी सास बहू को बहुत सी योजनाओं की जानकारी होने के बाबजूद भी सामाजिक रीति  रिवाजों के तहत लाभ लेने से रोक देती है। जैसे -गर्भवती बहू को सास कई बार अंध  विश्वासों के चलते टीका लगवाने, संस्थागत प्रसव को अस्पताल जाने या अन्य किसी बैठक में प्रतिभाग करने से मनाकर देती हैं और उसके परिणाम स्वरुप बहू को समस्याओं का समना करना पड़ जाता है। इसलिए सास बहू दोनों लोगों को एक साथ जानकारी देने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। बिमलेश कुमार यादव , ब्लाक समुदाय प्रक्रिया प्रबन्धक के द्वारा सम्मेलन  में उपस्थित सास बहूओं को दी गयी जानकारी से संबंधित कई प्रश्न भी पूछे गए जिनका सही उत्तर देने वाली 10- 10 विजेता सास बहुओं को हर स्वास्थ्य उपकेन्द्र से  गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि  यह सम्मलेन सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर आयोजित होगा ,इस माह 14 उपकेंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान डा. अनुराग शर्मा चिकित्सा अधिकारी, बिमलेश कुमार यादव ब्लाक समुदाय प्रक्रिया प्रबन्धक, सुमन देवी , सोभा अवस्थी , आशा देवी ए.एन.एम. नन्ही देवी , विटाना आशा संगिनी एवं आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित सास-बहुओं  ने प्रतिभाग किया।