May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

बदायूँ / शाहजहांपुर समाचार …

प्रतिमाह 25 तारीख तक उपलब्ध कराएं विद्यालयों के बिजली बिल: सीडीओ

बदायूँ। मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में शासन के विकास प्राथमिकता वाले 37 कार्यक्रमों एवं योजनाओं की मासिक बैठक आयोजित कर निर्देश दिए हैं कि बिजली विभाग एक माह की 25 तारीख तक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बिजली का बिल खंड विकास अधिकारियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित कर,ें जिससे ग्राम पंचायत निधि से विद्युत बिल का भुगतान कराया जा सके।
बैठक में कृषि अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह अनुपस्थित होने पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग अपनी प्रगति में सुधार लाएं एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करें। डी श्रेणी के अधिकारी विशेष तौर पर कार्य में सुधार लाएं, जिससे जनपद की कार्य प्रगति में सुधार आ सके। नियमित रूप से निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता को परखा जाए। सभी कार्य निर्धारित मानक व समय अनुसार कराए जाएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाए, अन्यथा कार्यवाही को तैयार रहें।

बीडीओ एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रगति में लाएं सुधार: डीएम

बदायूँ। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विक्रम सिंह पुंडीर सहित संबंधित अधिकारियों के साथ ऑपरेशन कायाकल्प कन्या सुमंगला योजना एवं मनरेगा कार्यों के संबंध में बैठक आयोजित की।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि ऑपरेशन कायाकल्प अंतर्गत जनपद के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल शौचालय टेली करो बाउंड्री वॉल आदि को जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए। जहां निर्माण कार्य शेष है वहां कार्य तीव्र गति से किया जाए। जो विद्यालय जर्जर स्थिति में है उन विद्यालयों को जल्द से जल्द दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाए। मनरेगा योजना अंतर्गत चकरोड खेल मैदान का कार्य कराया जाए मनरेगा के कार्य में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाए इसके अलावा हैंड पंप की स्थिति दुरुस्त की जाए। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी विशेष अभियान चलाकर कम से कम 50 प्रतिशत निराश्रित गोवंशो को पकड़वाना सुनिश्चित करें। डीएम ने मनरेगा एवं ऑपरेशन कायाकल्प में खराब स्थिति वाले विकासखंड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह में प्रगति में सुधार किया जाए अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। कार्यों की फर्जी रिपोर्टिंग की गई तो कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बीएसए एवं एबीएसए ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण करते रहें सभी कार्य गुणवत्ता पूर्वक एवं मानक के अनुसार ही पूर्ण किये जाए। बीडीओ विकासखंड मुख्यालय पर ही निवास करें एवं कार्य प्रगति में सुधार लाएं। कार्य में लापरवाही करने वाले रोजगार सेवकों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए।

समाजवादियों ने याद किए लोहिया

बदायूँ।  समाजवादी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव व संतोष कश्यप की मौजूदगी में सपा कार्यकर्ताओं ने डाक्टर राम मनोहर लोहिया की 54वीं पुण्यतिथि पर फूल अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह ने डाक्टर लोहिया को गरीब हितैषी व समाजवाद पोषक विचारधाराओं का धनी बताया वहीं संतोष कश्यप ने बताया कि वह एक खुद्दार व्यक्तित्व के मालिक थे जिन्होंने अपने इलाज के लिए भी कोई मदद लेना मुनासिब न समझा।

निःशुल्क होगी आंखों  की जांच, चश्मे भी बंटेंगे : डा. पी.के वर्मा

शाहजहांपुर। विश्व दृष्टि दिवस गुरुवार को है। इस अवसर पर जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। एक ओर जहां बच्चों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया जाएगा वहीं जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए जाएंगे।  डा.पी.के वर्मा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी / नोडल अधिकारी राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम ने बताया  इस दिवस को आयोजित करने का मूल मंत्र राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम के विषय में जन समुदाय को जागरूक करना ,  लोगो को अपनी आँखों को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित करना एवं आँखों को नुक्सान देने वाली चीजों से आखों  को सुरक्षित रखने की जानकारी देना है