May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

39294 लोगों को मेगा शिविर में लगा कोविड-19 का टीका

शाहजहांपुर। जनपद के अधिक से अधिक लोगों का  टीकाकरण करने के लिए जिले के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड 19 टीकाकरण के मेगा शिविर आयोजित किया गया। ब्लॉक ददरौल के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिकरी में आयोजित मेगा शिविर का उद्धघाटन जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और एसपी एस आनन्द  द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। जिला अधिकारी ने कहा कि मेगा शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जनपद के अधिक से अधिक लोगों को  एक साथ कोविड का टीका लगाकर कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाया जा सके। जनपद के 18 वर्ष से अधिक आयु के  सभी लोगों से अपील है कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी आम नागरिकों का टीकाकरण  किया जा रहा है। समुदाय के कुछ लोगों  द्वारा टीकाकारण करवाने में अब काफी रूचि देखने को मिल रही है।  लोग कोरोना को मात देने के लिए टीका लगवाने के लिए खुद टीकाकरण सत्रों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच रहे हैं। जिन लोगों ने अभी तक अपना टीकाकरण नही कार्य है वह जल्द से जल्द अपना टीकाकरण जरूर करवाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसपी गौतम ने बताया कि  जनपद के 39 हजार 294लोगों को एक साथ कोरोना का टीका लगाया गया।डॉ. पुष्पेंद्र कुमार जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि  जनपद में अब तक लगभग 6.46 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इस दौरान ,एसएमओ डॉ कुमार गुंजन ,डीएमसी हुदा जेहरा  बीडी ओ व चिकित्सा अधीक्षक ददरौल , सहित अन्य  अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।