May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

एक बार फिर से सावधानी बरतनी जरूरी : सीएमओ

  • कोरोना परीक्षण के लिए बनाये गए 17  केंद्र और एक मोबाइल टीम
  • जनपद में प्रदिदिन हो रहे हैं लगभग 2200 कोरोना परीक्षण

शाहजहांपुर। कोविड – 19 एक बार फिर से पाँव पसारना शुरू कर दिया है, इसलिए पूरी सावधानी बरतते हुए खुद के साथ दूसरों को भी सुरक्षित बनाना बहुत जरूरी है। सितम्बर और अक्टूबर  में कोविड के मामले कम हो जाने के कारण लोग  बिना मास्क लगाये और बगैर  जरूरी सावधानी का ख्याल रखे जरुरी कार्यों के साथ  शादी ,जन्मदिन आदि पार्टियों को भीड़भाड़ के साथ आयोजित करने लगे हैं। कुछ प्रवासी लोग  कार्यस्थल से घर और  घर से कार्यस्थल आने – जाने लगे हैं। इस कारण पहले की अपेक्षा अधिक  लोग फिर से कोरोना के शिकार होने लगे हैं। इस बार संक्रमण की तीव्रता अधिक देखी जा रही है।

डा. एस.पी गौतम , मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि  कोरोना को लोग हल्के में  लेने लगे हैं लोगों ने मास्क पहनना और हाथ धोने जैसी जरूरी हिदायतों को नजर अंदाज करना शुरू कर दिया है,  जो खतरनाक सिद्ध हो सकता है। साथ ही संक्रमण की तीव्रता भी बढ़ रही है  जोकि बहुत बड़ी चिंता का विषय है।  इससे बचने के लिए एक दूसरे से हाथ न मिलायें , मेहमानों और अतिथियों  का आदर सम्मान बिना गले मिले ही करें, शारीरिक दूरी बनाकर रखें, मास्क लगाएं और  मुंह, नाक, आंख व कान को दूषित  हाथों से न छुएं, साथ ही मास्क को बार बार न छुएं, मास्क को बार-बार ऊपर नीचे न करें तथा मास्क को नीचे की ओर  बिल्कुल भी न खिसकाएँ।

उन्होंने  बताया कि बाहर से आने वाले प्रवासियों पर स्वास्थ्य विभाग  नजर बनाए हुए है जिसके लिये रेलवे स्टेशन और बस स्टापों पर टीमो को तैनात किया गया है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं और निगरानी टीम के माध्यम से बाहर  से आने वालों को ट्रैक किया जा रहा हैं।

उन्होंने बताया जनपद में कोरोना परीक्षण के लिए 15 ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर , एक जिला अस्पताल , एक एएमएम टीसी और एक नगर निगम की तरफ से मोबाइल वैन परीक्षण टीम अर्थात जनपद में 17 परीक्षण केंद्र और एक मोबाइल परीक्षण टीम कार्यरत हैं। इसके  माध्यम से प्रतिदिन लगभग 2200 लोगों का कोरोना परीक्षण किया जाता है।

जितेन्द्र कुमार, जिला महामारी विशेषज्ञ ने बताया कि सावधानी ही बचाव है उन्होंने  कहा कि भीड़ वाले स्थानों जैसे – शादी , जन्मदिन  विवाह वर्षगांठ पार्टी , शॉपिंग माल , अस्पताल ,  मेडिकल स्टोर , मार्केट, मेला आदि में न जाएँ अगर बहुत ही जरुरी है तो  ऐसी जगहों पर जाते समय मास्क लगायें , एक दूसरे से कम से कम 6 फीट या 2 गज की शारीरिक दूरी बनाकर रखें।  हो सके तो अपने वाहन को  प्रयोग में लायें और कार्यस्थलों पर भी इन नियमों का  पालन करें।

 उन्होंने सही मास्क लगाने की जानकारी देते हुए कहा कि बाहर निकलें तो मास्क से नाक व मुंह पूरी तरह ढकें  हों । मास्क और चेहरे के बीच गैप नहीं हो यानी मास्क ढ़ीला नहीं होना चाहिए। मास्क के  अगले हिस्से को गंदे हाथों से न  छूएं । प्रत्येक 8 घंटे के बाद मास्क को बदल लें। पुन: इस्तेमाल किये जाने वाले कपड़े के मास्क का इस्तेमाल करें। ऐसे मास्क को अच्छी तरह धो दें। यदि सिंगल यूज वाले सर्जिकल मास्क इस्तेमाल करते हैं तो इसे डस्टबिन में डाल दें। इसका दोबारा इस्तेमाल नहीं करें । मास्क हटाने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लें। मास्क लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह धो लें या अल्कोहल युक्त सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें।