May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

सहसवान समाचार ….

राजस्व कर्मचारी अपने लंबित कार्यों को समय अवधि में निस्तारित करें : तहसीलदार शिवकुमार शर्मा

सहसवान। तहसीलदार शिवकुमार शर्मा ने कहा की राजस्व कर्मचारी उत्तर प्रदेश शासन तथा केंद्र सरकार की जनहित संचालित योजनाओं के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समय अवधि में निस्तारित करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री शर्मा सहसवान विधानसभा क्षेत्र में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाने के उपरांत तहसील कार्यालय में शासन के लंबित पड़े कार्यों की समीक्षा करने के उपरांत तहसील सभागार में राजस्व कर्मचारियों की एक समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किएl
तहसीलदार शिवकुमार शर्मा ने राजस्व कर्मचारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि वह अब उत्तर प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार के संदर्भों को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें।तथा सरकारों की योजना के कार्य प्राथमिकता के साथ निपटान करे।
उन्होंने कहा स्वामित्व योजना के जो कार्य रिक्त पड़े हैं। उन कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समय अवधि में निस्तारण करें तथा शासन से निर्धारित समय अवधि में अपने अवशेष कार्यों का निस्तारण करें इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यही नहीं उन्होंने कहा की राजस्व कर्मचारियों पर आईजीआरएस की शिकायतें भी लंबित पड़ी हुई है उनका भी यथाशीघ्र निस्तारण करें व शासन द्धारा दिए गए दिशा निर्देशों और योजनाओं पर प्राथमिकता के साथ अपने कार्यों को प्रारंभ करे।
बैंठक में नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह राजस्व निरीक्षक सतीश कुमार शर्मा सुमित कुमार सिंह सहित कई राजस्व कर्मचारी उपस्थित थेl

आधा दर्जन ढाबों से खाद्य पदार्थों के लिए गए नमूने, एक ढाबे से 3 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद

  • बदायूं मेरठ राजमार्ग पर चल रहे ढाबों पर खाद्य निरीक्षक तथा पूर्ति निरीक्षक ने ताबड़तोड़ की छापामारी।

सहसवान। एक लंबे समय से बदायूं मेरठ राजमार्ग-18 सहसवान तहसील क्षेत्र की सीमा अंतर्गत सड़क के किनारे चल रहे ढाबों पर दूषित खाने परोसे जाने की मिल रही जानकारी पर उपजिलाधिकारी ने खाद्य निरीक्षक तथा पूर्ति विभाग की दो टीमें तैयार कर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में आधा दर्जन से ज्यादा ढाबों पर छापामारी करते हुए 4 होटलों से खाद्य पदार्थों के नमूने तथा एक होटल से घरेलू गैस का प्रयोग करते हुए तीन सिलेंडरों को जब्त कर अपराध पंजीकृत कराए जाने के लिए जिलाधिकारी को जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए पत्रावली प्रेषित की है। जिलाधिकारी की अनुमति के उपरांत उपरोक्त ढाबा स्वामी के विरुद्ध अपराध पंजीकृत किया जाएगा। छापामारी अभियान से ढाबा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ हैl
मिली जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी महिपाल सिंह को बदायूं मेरठ राजमार्ग संख्या-18 सहसवान तहसील क्षेत्र की सीमा के अंतर्गत सड़क के किनारे चलने वाले ढाबों पर दूषित खाना परोसे जाने की जानकारी मुखबिर द्धारा एक लंबे समय से दी जा रही थी। जिस पर उपजिलाधिकारी महिपाल सिंह ने बदायूं जनपद से खाद्य निरीक्षक तथा पूर्ति निरीक्षक की दो टीमें बनाकर नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में ढाबों पर छापामारी अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए जिस पर दोनों टीमों ने थाना जरीफनगर क्षेत्र की सीमा में पढ़ने वाले गुप्ता जी ढाबा पर छापा मारा जहां खाद्य निरीक्षक की टीम ने पनीर सब्जी का सैंपल लिया वही टीम ने सहसवान सीमा क्षेत्र में पड़ने वाले आजाद ढाबा पर गेहूं के आटा फौजी ढाबा पर दाल मखानी बाबा ढाबा पर पनीर की सब्जी के नमूने सैंपल जांच हेतु नमूनों को सील कर लैब में भेजे गए हैं।
वही फौजी ढाबे पर टीम को कमर्शियल गैस कनेक्शन स्थान पर घरेलू तीन गैस सिलेंडर इंडैन गैस कंपनी के प्रयोग करते हुए पकड़े गए जिस पर पूर्ति निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने तीनों सिलेंडरों को सील करते हुए इंडैन गैस एजेंसी सहसवान की सुपुर्दगी में सील किए हुए सिलेंडर दे दिए। तथा फौजी ढाबा स्वामी के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कराए जाने के लिए प्रार्थना पत्र तैयार कर पत्रावली जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से अनुमति हेतु जिलाधिकारी को भेजी गई है। जिलाधिकारी की अनुमति के उपरांत उपरोक्त ढाबा स्वामी के विरुद्ध थाना कोतवाली सहसवान में अपराध पंजीकृत कराया जाएगा l
नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित दोनों जांच टीम द्वारा ताबड़तोड़ 4 घंटे तक चली छापामार कार्रवाई से ढाबा संचालकों में हड़कंप मचा रहाl
टीम में खाद्य निरीक्षक नगर सहसवान शहाबुद्दीन खाद्य निरीक्षक देहात सत्येंद्र कुमार सिंह तोमर पूर्ति निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव कानूनगो सतीश कुमार शर्मा लेखपाल पुष्पेंद्र कुमार सिंह सहित कई लेखपाल बा राजस्व कर्मचारी साथ थेl

एनएसएस शिविर के अंतिम दिवस समापन दिवस व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को समर्पित रहा

सहसवान। डी .पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान मैं एन एस एस के अंतिम दिवस छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। सभी छात्र- छात्राओं ने 7 दिन तक अपने साथियों के साथ बिताए अपने-अपने अनुभव साझा किए। संस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की समक्ष दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन डायरेक्टर डॉ एम के सोलंकी व प्राचार्या डॉक्टर शुभ्रा माहेश्वरी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश राघव के कर कमलों द्वारा किया गया ।सहयोगी अधिकारी दिव्यांश सक्सेना , ज्ञानेंद्र कश्यप,रितु सिंह के कर कमलों द्वारा पुष्पार्पण से किया गया।
सरस्वती वंदना इला सक्सेना व स्वागत गीत ज्योति द्वारा प्रस्तुत किया गया। कंचन ने बेटी पर गीत तो अलताफ रजा ने कामेडी से सभी को हंसाया।इमरत अली, रेहान व मनोज ने पंजाबी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। अनुष्का ने भजन प्रस्तुत किया। लालता प्रसाद ने सात दिन का सफर बताया।
हीरालाल ने कविता सुनाई।
शिक्षक वर्ग में सना साजिद, ऋतु सिंह,गुलनार जमील, तृप्ति सक्सेना, निक्की माहेश्वरी, नितिन माहेश्वरी, वैभव तोमर, डॉ नीलोफर, भूपेंद्र गुप्ता,सत्यपाल यादव, प्रभात सक्सेना आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। संचालन भूपेंद्र गुप्ता व डॉ मुकेश राघव ने संयुक्त रूप से किया।
भोजन व्यवस्था टीम में स्वयंसेवक कंचन, शाहनवाज, अलताफ रजा, आफताब, अनुष्का, इला, विष्या, यशी, सोनू गौतम, संदली, कोमल, विशाल, नदीम, बब्लू, रामवीर, रामजीत अंकुश,आरिफ आदि रहे।
प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ मुकेश राघव व दिव्यांश सक्सेना ने सभी को हार्दिक आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट-मुकीम अहमद