May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

सहसवान / बदायूँ समाचार ….

मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि पर आज़ाद विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

सहसवान। मोहल्ला नवादा स्थित पूर्व जिला पंचायत व सपा के राष्ट्रीय सचिव हाफिज इरफान के आवास पर स्वतंत्रता सेनानी आजाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि 22 फरवरी के अवसर पर मौलाना को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम आजाद विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता अलहाज जहीर अहमद अंसारी साहब ने की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए हाफिज इरफान ने कहा कि आजाद विचारों के बानी के यौमे वफात पर आजाद विचार गोष्टी रखने का मकसद आजाद विचारों के स्वतंत्रता को बगैर किसी बंधन के पार्टी संगठन जाति धर्म की बाधाओं को दूर करके एक स्वतंत्र सेनानी को सच्ची श्रद्धांजलि पेश करना है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व समाजसेवी डॉ अलहाज मुनीर अख्तर साहब ने अपने विचारों से ने कहा कि हजरत अब्दुल कलाम आजाद के यौमे वफात के मौके पर मैंने अपनी मिल्लत से हजरत अब्दुल कलाम आजाद के नक्शे कदम पर चलने और हिंदुस्तान के अंदर हिंदू मुस्लिम एकता को कायम करना और हिंदुस्तान के हर नागरिक को अपना रिश्ता तालीम से जोड़ने और एक ऐसा हिंदुस्तान बनाना जिसका सपना अबुल कलाम आजाद ने और महात्मा गांधी और हमारे बुजुर्गों ने जिन्होंने हिंदुस्तान की आजादी में बहुत अहम किरदार निभाया। मैं इस मौके पर उन सबको सिराजे अभी तक पेश करता हूं। पूर्व सभासद व प्रसिद्ध शायर युसूफ सहसवानी ने अपनी शायरी से श्रद्धांजलि पेश करते हुए कहा कि
करता है याद आपको हर खासो आम
तुमने वतन के वास्ते ऐसा किया है काम
आजाद वतन हो गया काविश से आपकी
हजरत अब्दुल कलाम तुम को मेरा सलाम
अखिल भारतीय हिंदू महा भारतीय ब्राह्मण सभा के संगठन मंत्री पंडित धर्म देव तिवारी जी ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद जी हमारे पूरे भारतवर्ष के वासियों के लिए आदर्श हैं। उनके सिद्धांतों पर चलना हम सब का कर्तव्य है। समाजसेवी मुनाजिर हुसैन अंसारी ने कहा कि भारत मौलाना की शख्सियत का लोहा पूरी दुनिया में माना है। अपने देश की सेवा के साथ-साथ उर्दू जबान के लिए भी बहुत कोशिशें की हैं। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष श्री जयराम जाटव जी ने मौलाना को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आजाद साहब हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक है ।आपकी दी हुई शिक्षा और सिद्धांत से आज भी भारतवासी एकता की डोर से बंधे हुए हैं ।हाफिज़ इरफान ने फातिहा पढ़कर मौलाना को ईसाले सवाव किया ।और देश प्रदेश की तरक्की उन्नति अमन शांति के लिए सामूहिक दुआ की। इस मौके पर सभासद मेजुर्रहमान, हाफिज वक़ार कादरी, हाजी सगीर सभासद जुल्फिकार हुसैन, अफजल मामू, शाकिर अंसारी, डॉ सिराज, एजाज, ताहिर हुसैन, अमीरुल हसन, मुकर्रम, मुशाहिद हुसैन, इबादुर्रहमान, फारूक कुरेशी, गुलजार खान, वसीम सैफी, अरशद शाह, अजमल हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।

एसडीएम ने बंद कराया अवैध रूप से तोडा गया डिवाइडर

सहसवान। बदायूं मेरठ हाईवे पर ढाबे के सामने फोरलेन का डिवाइडर तोड़ कर रास्ता बना लिया गया। शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम महीपाल सिंह ने फौरी तौर पर मिट्टी डलवा कर डिवाइडर को बंद करा दिया और पीडब्लूडी के इंजीनियर्स को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। 
एसडीएम महीपाल सिंह को शिकायत मिली कि मुहल्ला शहबाजपुर से आगे एक ढाबे के सामने फोरलेन का डिवाइडर तोड़ कर रास्ता बना लिया गया है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम मौके पर पहुंचे तो शिकायत सही पाई गई। एसडीएम ने पीडब्लूडी के इंजीनियर्स को मौके पर बुलवा लिया और जांच करने को कहा।एसडीएम के सख्त रुख को देखते हुए मिट्टी डाल कर फौरी तौर पर डिवाइडर को बंद करा दिया गया। एसडीएम महीपाल सिंह ने बताया कि अभी मिट्टी डाल कर डिवाइडर को बंद करा दिया गया है। पीडब्लूडी के इंजीनियर्स ने जल्दी ही पक्का डिवाइडर बनाए जाने की बात कही है। साथ ही पीडब्लूडी को डिवाइडर तोडने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। 

बदायूं मेरठ राजमार्ग 18 पर 24 घंटे में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल

सहसवान। बदायूं मेरठ राजमार्ग संख्या 18 पर 24 घंटे में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी सहसवान लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत उनकी हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दीया l
मिली जानकारी के अनुसार बदायूं मेरठ राजमार्ग संख्या 18 पर रोहित पुत्र नरोत्तम निवासी ग्राम गाडोलिया पट्टी तहसील मोटरसाइकिल से किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे कि अचानक मोटरसाइकिल जल जाने से रोहित 30 वर्ष तीरथ राम पुत्र तेजपाल 32 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए वही शाहिद पुत्र अफसर 30 वर्ष निवासी ग्राम मछ लाइ थाना मूसाझाग जनपद बदायूं मोटरसाइकिल स्टेशन जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए उझानी निवासी नबी हसन मोटरसाइकिल पर बिठाकर अपनी पत्नी रेशमा 32 वर्ष को सहसवान से उझानी वापस जा रहा था कि अचानक मोटरसाइकिल से पत्नी रेशमा के चलती मोटरसाइकिल से गिर जाने के कारण रेशमा गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को एंबुलेंस वाहन के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा दैनिक के उपरांत गंभीर स्थिति होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई l
बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर 24 घंटे में 3सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित पांच गंभीर रूप से घायल।

सहसवान का नाम रोशन किया जायना आतिफ़ ने

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 6st क्लास के एंट्रेन्स में लगभग 18000 हज़ार बच्चे बैठे थे उसमे जनरल केटेगरी में 1st रेंक लेकर यूनिवर्सिटी में टॉप किया आतिफ़ निसार उर्फ ज़ैनू शेख़ की बेटी है जायना आतिफ़ बधाई देने वालों का तांता मासूम बिटिया को लोग जमकर दे रहे है आशीर्वाद और बधाई ।

रिपोर्ट-मुकीम अहमद