May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

सहसवान / बदायूँ समाचार ….

दो किसानों के बीच चौपाल में लगी अनोखी शर्त, हारने वाला जीतने वाले को एक साल के लिए अपनी जमीन देगा

  • सपा जीते या भाजपा, बदायूं में 4 बीघा जमीन जाएगी।

बदायूँ। दस्यु सरगनाओं और आपराधिक वारदातों को लेकर हमेशा चर्चा में रहा बदायूं एक बार फिर प्रदेश में चर्चा का विषय बना है। वजह है कि मतगणना के बाद आने वाले चुनावी परिणामों को लेकर दो किसानों ने अनोखी शर्त लगाई है। इसके तहत अगर भाजपा जीती तो एक किसान दूसरे किसान की चार बीघा जमीन सालभर को अपने पास रखेगा, जबकि इसके उलट अगर सपा की सरकार आई तो दूसरा किसान पहले वाले किसान की चार बीघा जमीन सालभर तक अपने पास रखेगा। इसके लिए दोनों का शर्त का लिखितनामा भी तैयार किया है। गांव के कई लोग गवाह भी बने हैं। अब यही लिखितनामा सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। हालांकि भारतीय संविदा अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, ऐसे लिखितनामे का कोई कानूनी महत्व नहीं हैं, क्योंकि बाजी का करार शून्य होता हैं। अनोखी शर्त लगाने वाले ये किसान जिला मुख्यालय से तकरीबन 24 किलोमीटर दूर विकास खंड म्याऊं क्षेत्र के गांव विरियाडांडा के रहने वाले हैं। इनमें एक किसान विजय सिंह हैं तो दूसरे शेर अली शाह हैं। विजय सिंह भाजपा समर्थक हैं। तो शेर अली सपा में अपना रुझान रखते हैं। पिछले दिनों मतदान के बाद चुनावी चर्चा के दौरान इन दोनों के बीच शर्त लगी थी।
बताया जाता है। कि गांव के लोग शाम के वक्त चौपाल पर बैठे थे। इसी दौरान चुनावी चर्चा शुरू हो गई। सरकार किसकी बनेगी, इसको लेकर अलग-अलग मत आने लगे। इसी बीच विजय सिंह ने दावा किया कि यूपी में एक बार फिर योगी सरकार बनेगी, जबकि शेर अली का कहना था। कि जनता बदलाव चाहती है। और केवल सपा की सरकार सत्ता में आएगी। देखते ही देखते बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि दोनों ने हार-जीत पर शर्त लगा डाली।शर्त के मुताबिक, अगर सरकार सपा की बनी तो विजय सिंह की चार बीघा जमीन सालभर के लिए शेर अली के अधीन रहेगी और वह उसे जोतेंगे। जबकि भाजपा सत्ता में लौटी तो शेर अली की चार बीघा जमीन सालभर के लिए विजय सिंह के पास रहेगी। इस बात से मुकर न जाएं, इसके लिये गांव के प्रमुख लोग किशनपाल सेंगर, जय सिंह शाक्य, कन्ही लाल, राजाराम, उमेश, राजीव कुमार, सतीश कुमार सहित 12 गवाह ने पत्र तैयार कराया और उस पर अपनी गवाही दी है। भरी पंचायत में पत्र लिखा गया और फैसला हुआ इसके बाद यह पत्र जनपद में वायरल हुआ है।विजय सिंह फिलहाल अपने घर पर नहीं हैं। उनके घर पर ताला लगा हुआ है। वह किसी काम से बाहर गए हुए हैं और रात तक वापस आएंगे। वहीं, शेर अली गांव में तो नहीं थे लेकिन गांव से तकरीबन छह किलोमीटर दूर कस्बा ककराला में खाद-बीज की दुकान पर मिल गए। यहां दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने शर्त और लिखितनामे की बात स्वीकार की। यह भी कहा कि वह अपनी शर्त पर कायम हैं।
चुनाव के बाद सपा-भाजपा की सरकार बनने की बहसबाजी में पिछले दिनों शहर के मोहल्ला कबूलपुरा में हत्याकांड भी हो चुका है। मुस्लिम भाजपा समर्थक की सपा समर्थक ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। काफी मशक्कत के बाद आरोपी हाथ नहीं लगा और उसने सीधे कोर्ट में सरेंडर किया। हालांकि बाद में उसे रिमांड पर लेकर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया।

बदायूं में बैलेट पेपर में गड़बड़ी का शोर, भीड़ जुटी, सपा-बसपा प्रत्याशी मौके पर पहुंचे

बदायूं। मंडी समिति गेट पर मंगलवार रात सपा व बसपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुट गई। इतना ही नहीं दातागंज व बिल्सी के सपा तो दातागंज के बसपा प्रत्याशी भी खुद यहां पहुंच गए। यहां प्रत्याशियों ने खुलकर एग्जिट पोल पर सवाल उठाए और बनारस व बरेली में पोस्टल बेलेट कचरे के ढेर में मिलने का हवाला देते हुए सुरक्षा के लिहाज से यहां पहुंचने की सफाई दी। देर रात तक अफसर भीड़ को समझाने में जुटे थे। और दो थानों की पुलिस मौके पर तैनात हो गई है। मंगलवार दोपहर में डीईओ दीपा रंजन व एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने मंडी परिसर में स्थित ईवीएम स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। इधर, रात को सोशल मीडिया पर पोस्टल बेलेट व ईवीएम कचरे के ढेर में मिलने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो माहौल बदल गया।
रात करीब 10 बजे मंडी समिति गेट पर भारी भीड़ जुट गई। भीड़ में दातागंज से सपा प्रत्याशी कैप्टन अर्जुन यादव के अलावा बसपा प्रत्याशी रचित गुप्ता के अलावा बिल्सी विधानसभा से सपा-महानदल गठबंधन प्रत्याशी चंद्रप्रकाश भी मौके पर जा पहुंचे। मामले की जानकारी पर अधिकारी भी चौंक गए और सदर कोतवाली समेत सिविल लाइंस थानों की पुलिस मौके पर भेजी गई। पीएसी भी तैनात की गई। जबकि भीतर सीपीएमएफ भी सर्तक हो गई।
दातागंज से सपा प्रत्याशी कैप्टन अर्जुन का कहना है। कि सपा मुखिया का निर्देश है। कि बीजेपी अपनी नाकामी छिपाने के लिए एग्जिट पोल पर अपनी जीत दिखा रही है। ताकि हम लोग निराश व हताश हो जाएं। हम अपने लोगों का मनोबल बढ़ाने आए हैं। बरेली में कूड़ेदान की गाड़ी में बेलेट पेपर व सरकारी मोहरें कचरे में मिलने की घटना का हवाला भी दिया। साथ ही यह भी कहा कि उनका चुनाव आयोग पर पूरा भरोसा है। फिर भी सतर्कता बरत रहे हैं।
दातागंज से बसपा प्रत्याशी के मुताबिक ईवीएम व पोस्टल बेलेट यहां-वहां मिलने की सूचना पर पार्टी हाईकमान के कहने पर वह यहां पहुंचे हैं। कहा कि पोस्टल बेलेट का यहां कोई अता-पता नहीं हैं। आरोप यह भी लगाया कि हेराफेरी पोस्टल बेलेट से होगी। बाकी प्रशासन की पूरी स्ख्ती है।

मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए व्यवस्थाएं चाक चौबंद

बदायूँ। विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराए जाने के लिए पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी कि मतगणना के दौरान किसी को भी बिना पास के प्रवेश न दिया जाए। मंडी समिति के बाहर शान्ति व्यवस्था से सम्बंधित कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर त्वरित कार्यवाही की जाए। बुधवार को पुलिस परेड ग्राउंड में डीईओ एवं एसएसपी ओपी सिंह ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग की मंशा से अवगत कराया। उन्होने कहा कि मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। मतगणना स्थल पर आने के लिए पास अनिवार्य होगा। मतगणना स्थल के बाहर भी भीड एकत्रित न होने दे। विजयी जलूस पर पाबंदी लगाई गई है। समस्त अधिकारी एवं मतगणना कार्मिक समय से अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करें।

सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था चाकचौबंद, कल होगी मतगणना

बदायूँ। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत जनपद में 14 फरवरी को मतदान कराया गया था। जिसके बाद जनपद के 06 विधानसभा क्षेत्रों 112 बिसौली अ0जा0, 113 सहसवान, 114 बिल्सी, 115 बदायूँ, 116 शेखूपुर एवं 117 दातागंज में मतदान के लिए प्रयोग की गई ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों तथा बैलेट बॉक्स को कड़ी सुरक्षा के बीच मंडी समिति स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करके स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया। कल 10 मार्च को ईवीएम में कैद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा।
डीईओ ने अवगत कराया है कि मतगणना करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है। रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा वोटों की मतगणना आब्जर्वर, माइक्रो आब्जर्वर, उम्मीदवार व उनके एजेंटों की मौजूदगी में सुबह आठ बजे शुरू कराई जाएगी। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डीईओ ने स्पष्ट निर्देश हैं कि मतगणना से जुड़े लोगों को प्रवेश पास देखकर ही प्रवेश दिया जाएगा। किसी भी पार्टी व प्रत्याशी को विजयी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है। एसएसपी ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत मतगणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान एवं एसपी आरए सिद्धार्थ वर्मा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ मतगणना के लिए पूर्ण की गईं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मतगणना स्थल पर समस्त प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। अधिकारियों एवं कार्मिकों तथा प्रत्याशियों एवं उनके एजेंट्स के आने के अलग-अलग रास्ते निर्धारित किए गए हैं। मतगणना कार्मिक मुख्य द्वार गेट नं0 एक से वाहन सहित ड्यूटी कार्ड के साथ प्रवेश कर सकेंगे। अधिकारी भी इसी गेट से ही प्रवेश करेंगे। विधानसभा क्षेत्र 112 बिसौली, 113 सहसवान, 114 बिल्सी एवं 115 बदायूँ के प्रत्याशी एवं मतगणना एजेंट मण्डी समिति के गेट नं0 दो से प्रवेश करेंगे, उनके वाहन की पार्किंग मंडी के सामने खेत में होगी। विधानसभा क्षेत्र 116 शेखूपुर एवं 117 दातागंज के प्रत्याशी एवं मतगणना एजेंट अनेजा ग्राउंड से प्रवेश करेंगे, उनके वाहन की पार्किंग भी अनेजा ग्राउंड में ही होगी। गेट नं0 दो से ही मीडिया बंधु मीडिया सेंटर के लिए प्रवेश कर सकेंगे। बिना परिचय पत्र के कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेंगे। कोई भी प्रत्याशी एवं मतगणना एजेंट मतगणना परिसर में ज्वलनशीन पदार्थ, मोबाइल, कैल्कुलेटर, स्मार्ट वॉच सहित कोई भी इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेगा।

डी.पी स्नातकोत्तर महाविविधालय में ग्रीन इण्डिया फाउंडेशन व अतुल्य गंगा टीम का गंगोत्री से साईकिल आगमन पर किया जोरदार स्वागत

सहसवान। डी.पी स्नातकोत्तर महाविधालय सहसवान में ग्रीन इण्डिया फाउंडेशन (दिल्ली) के कालेश्वर मिश्रा के द्धारा महाविधालय में बरगद का पौधा लगाया गया।जो कि गंगा वृक्षमाल अभियान का एक हिस्सा है। प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने अपने समस्त स्टाफ व विधार्थियों के साथ देश मे पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित रखने वाली टीम का अभिनंदन करते हुए एक विधार्थी कुनाल नागर(बीएससी तृतीय वर्ष) के नाम से पौधा लगाने का निर्णय लेते हुए पांच छात्रों टीम का गठन किया।जिसमें बी.एससी तृतीय वर्ष का छात्र श्रेष्ठ जीत ,बी ए. थर्ड ईयर का छात्र फुरकान बीए.प्रथम वर्ष के छात्र इमरत अली व अमित शामिल हैं।एक नयी पहल का प्रारंभ होगा जिसमें छात्रों के नाम की प्लेट अंकित रहेगी।
अतुल्य गंगा टीम मे लेफ्टीनेंट जनरल आलोक क्लेर, गोपाल शर्मा, कर्नल माइक पाण्डेय,कर्नल दर्शन मेहता, लेफ्टीनेंट कर्नल हेम लो हुमी, लेफ्टीनेंट कर्नल जितेन्द्र कृष्णा, मनोज केश्वर कैप्टन भारतीय सेना नवतेज सिंह,अवधेश त्यागी ने अतुल्य गंगा ट्रस्ट के बैनर तले महाविद्यालय मंि रुककर विद्यार्थियों से बातचीत कर उन्हें देशसेवा हेतु प्रेरित किया। प्रकृति से जुड़ाव हेतु अपने जन्मदिन पर व किसी की मृत्यु पर पेड़ लगाने का सुझाव दिया।साथ ही पालीथीन के प्रयोग को नकारने सहित गंगा को साफ रखने की बात कही। फौजियों से मिलकर छात्रों में गर्व की अनुभूति हुई। शिक्षक वर्ग में भूपेंद्र माहेश्वरी, दिव्यांश सक्सेना,सना साजिद, डॉ नीलोफर, निक्की माहेश्वरी, गुलनार जमील, तृप्ति सक्सेना , नितिन माहेश्वरी सत्यपाल यादव, प्रभात सक्सेना,विनोद यादव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। रिटायर्ड फौजी अतुल्य गंगा से जुड़कर गंगोत्री से साइकिल लेकर निकले हैं जो कि अपने अभियान से लोगों को जोड़ते हुए पश्चिम बंगाल तक पहुंचेगे।जन जन तक पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित रखने की व वृक्षमाल बनाने की प्रेरणा देते आगे बढ़ेंगे। डी पी महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने अतुल्य गंगा साईक्लाथान परिक्रमा की टीम का भव्य स्वागत व शुभकामनाएं अर्पित की।

डी.पी स्नातकोत्तर महाविधालय में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के आगमन पर हुआ स्वागत

सहसवान। डी.पी स्नातकोत्तर महाविधालय सहसवान में गर्व का पल रहा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ संध्या रानी महाविधालय में पधारीं। औचक निरीक्षण को निकली डॉ संध्या का महाविधालय परिवार की ओर से हार्दिक अभिनन्दन हुआ। प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने स्मृति चिन्ह भेंट देकर उनको सम्मानित किया।तो समस्त स्टाफ में श्री भूपेन्द्र माहेश्वरी, डॉ नीलोफर,सना साजिद, दिव्यांश सक्सेना,गुलनार जमील, प्रभात सक्सेना, विनोद यादव, तृप्ति सक्सेना, निक्की माहेश्वरी, सत्यपाल यादव, नितिन माहेश्वरी ने बुके से स्वागत किया। डॉ संध्या ने महाविद्यालय की प्रशंसा की व वस्तु स्थिति का निरीक्षण किया।

रिपोर्ट-मुकीम अहमद