May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

सहसवान / बदायूँ समाचार ….

देखें इस मासूम बच्ची का चेहरा जिसके हाथ में है झाड़ू इसी वजह से स्कूल नहीं आना चाहते नौनिहाल

  • नहीं सुधरने का नाम ले रहे हैं बेसिक स्कूलों के शिक्षक
  • प्रधानों एवं शिक्षकों के बीच चल रहा है बंदरबांट हर जांच को कर देते हैं दरकिनार
  • जब तक मंडल पर बैठे सबसे वरिष्ठ अधिकारी एडी बेसिक बरेली स्वयं नहीं लेंगे संज्ञान तब तक चलता रहेगा बच्चों के साथ खिलवाड़ शिक्षक रहेंगे मनमानी पर उतारू

सहसवान। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का स्तर लगातार गिर रहा है बताते चलें आज सुबह पत्रकारों की टीम सुबह 9:10 पर प्राथमिक विद्यालय दीनापुर पर पहुंची यहां पर एक शिक्षामित्र मौजूद मिले अन्य अध्यापक नदारद थे इसी तरह 9:24 पर प्राथमिक विद्यालय ज्वालापुर विकासखंड सहसवान पर पहुंचे यहां पर 3 शिक्षक मौजूद मिले 2 शिक्षक अनुपस्थित थे यहां पर शौचालय का हाल बुरा दिखा प्रांगण के अंदर गंदगी थी खड़ंजा भी नहीं हुआ है।शौचालय की व्यवस्था भी ठीक नहीं थी बच्चों ने बताया कि मिड डे मील भी उन्हें उपलब्ध नहीं कराया जाता इसी तरह 9:32 पर प्राथमिक विद्यालय दरियापुर में ताले लटके हुए थे।यहां पर ग्रामीणों ने बताया कि अध्यापकों से ग्राम प्रधान की भी सांठगांठ रहती है क्योंकि बच्चों को यहां पर मिड डे मील भी नहीं मिलता मनमाफिक तरीके से स्कूल खोला बंद किया जाता है। जिसमें सहयोग विशेष रुप से ग्राम प्रधान एवं कुछ अभिभावकों का भी रहता है।जो सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य कराना चाहते हैं इसी क्रम में हमारी पत्रकार की टीम 9:43 पर हसुआ नगला प्राथमिक विद्यालय में पहुंची वहां एक शिक्षक मौजूद मिले 3 वर्षीय बालिका स्कूल परिसर में झाड़ू लगा रही थी।अध्यापक से पूछा गया कि बाकी अध्यापक कहां है तो उनका जवाब मिला कि बाकी लोग आने ही वाले हैं। मजेदार बात यह रही वहां पर स्कूल परिसर का मेन गेट पूरी तरह टूटा हुआ। मिला परिसर के अंदर मानो कई महीनों से स्कूल ना खुला हो इतनी गंदी के अंबार लगे थे।इसी तरह यहां पर शौचालय की व्यवस्था भी नहीं थी स्कूल में बच्चों की संख्या मात्र एक थी अंदाजा लगाया जा सकता है। किस तरह शिक्षक अधिकारियों को गुमराह करने पर तुले हुए हैं।

बदायूं के दंपति का नहीं निकला हाथरस में मिला मासूम डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट से हुई पुष्टि

तीन अक्टूबर की रात घर से गायब था, छह महीने के बच्चे का अपहरण

बदायूं। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के सीमावर्ती घर से अगवा छह महीने के मासूम की तलाश पुलिस को फिर शुरू करना पड़ेगी। वजह है। कि हाथरस में मिले जिस बच्चे को दंपति अपना बता रहे थे। उसका डीएनए सैंपल दंपति के डीएनए से मिलान नहीं हुआ है। डीएनए रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस की टेंशन एक बार फिर बढ़ गई है। क्योंकि अब नए सिरे से बच्चे की खोज करना होगी। कुंवरगांव के कल्लिया काजमपुर गांव में रहने वाले नेमसिंह का छह महीने का बेटा आयुष तीन अक्टूबर की रात घर से किसी ने अगवा कर लिया था। आधी रात को परिजनों को इसकी भनक लगी तो पुलिस ने भी तलाश शुरू कर दी थी लेकिन आयुष का कहीं कोई पता नहीं लग सका।
पुलिस ने बरेली से डॉग स्कायड भी बुलवाया और गांव समेत इलाके के जंगल में बच्चे की तलाश कराई। शुरूआत में पुलिस यह मान रही थी कि कोई जानवर बच्चे को घर से उठाकर ले गया लेकिन हर कोशिश असफल होने पर पुलिस ने बच्चे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया। यह परिवार आर्थिक तौर पर काफी कमजोर है, ऐसे में मासूम की तस्वीर तक इन लोगों के पास नहीं थी। पुलिस अगवा मासूम की तलाश में जुटी थी। कि 10 अक्टूबर को हाथरस में अलीगढ़-आगरा हाइवे पर बैग में लिपटा एक छह महीने का बच्चा मिलने की जानकारी हुई। नेमसिंह व उसकी पत्नी को बच्चे की तस्वीर दिखाई तो उन्होंने दावा किया कि बच्चा उन्हीं का है।
हाथरस की चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने डीएनए टेस्ट के बाद ही दंपति के दावे की पुष्टि का फैसला सुनाया तो दंपति का डीएनए सैंपल प्रिजर्व कर उसे जांच के लिए भेजा गया। जबकि मासूम चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की देखरेख में रखा गया है।

रिपोर्ट में नहीं हुई पुष्टि
एसएचओ कुंवरगांव मनोज वर्मा ने बताया कि डीएनए रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें नेमसिंह व कन्यावती का डीएनए उस बच्चे के डीएनए से मिलान नहीं हुआ है। अब परिजन दोबारा डीएनए टेस्ट की अर्जी देने की बात कह रहे हैं। फिलहाल बच्चे की तलाश अपने स्तर से दोबारा शुरू कर दी गई है।

खानदान की युवती से प्रेम विवाह करने से नाराज परिजनों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

  • ग्राम में हत्या से सनसनी गलियों में सन्नाटा
  • पुलिस ने मृतक के शव को सील कर भेजा जिला मुख्यालय

सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर में शुक्रवार की शाम मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे एक युवक की युवती के परिजनों ने गोली मारकर हत्या कर दी तथा शव को सड़क पर फेंक कर भाग गए ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा है जिला मुख्यालय से घटना की सूचना पाकर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस क्षेत्राधिकारी घटनास्थल का मौका मुआयना कर अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए l
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दौलतपुर निवासी ताराचंद के छोटे पुत्र भोदान सिंह 32 वर्ष लगभग 2 वर्ष पूर्व खानदान की एक शादीशुदा लड़की को प्रेम प्रसंग के चलते भगा कर ले गया था जिसके कारण दोनों परिवारों में तनातनी चल रही थी बताया जाता है कि वह भोतान सिंह प्रेम विभाग के उपरांत गांव छोड़ गया था तथा थाना उघैती क्षेत्र के ग्राम खितौरा में रह रहा था भोतान सिंह यदा कदा अपने गांव भी आता जाता रहता था उसके 1 वर्ष का पुत्र भी था बताया जाता है की भौतान सिंह चार पांच महा पूर्व गांव में आया था परंतु युवती के परिजनों द्वारा तत्काल थाना कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी गई जिस पर कोतवाली के तत्कालीन उप निरीक्षक ने उपरोक्त भोकाल को गांव ना आने की चेतावनी देकर छोड़ दिया तथा कहा कि अगर दोबारा गांव में दिखाई दे गया तो कड़ी कार्रवाई करूंगा जिसके कारण भो काल लगभग 5 महा उपरांत शुक्रवार की शाम 6:30 बजे के लगभग मोटरसाइकिल द्वारा सहसवान इस्लाम और इस्लाम नगर मार्ग के मध्य सरसोता से ग्राम दौलतपुर आने वाले मार्ग पर अपने घर अकेला ही आ रहा था कि ग्राम दौलतपुर से 2 किलोमीटर दूर हमलावरों ने भोकाल की गोली मारकर हत्या कर दी तथा सबको वहीं फेंककर भाग गए ग्रामीणों द्वारा सबको सड़क पर पड़ा होने की जानकारी मिलने पर तत्काल थाना कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी गई जिस पर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मृतक के शव को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया तथा मामले की जानकारी तत्काल पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को दे दी जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस क्षेत्राधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका माइनर किया तथा मृतक के परिजनों को बुलाकर उनसे भी वार्ता की वही प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए कि वह तत्काल हत्या अभियुक्तों को गिरफ्तार करेंl सरसोता दौलतपुर मार्ग पर भोपाल की हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया तथा गलियों में सन्नाटा छा गया परिजनों को छोड़कर कोई भी ग्रामीण घटनास्थल पर मृतक के शव को देखने नहीं पहुंचा तथा कोई भी ग्रामीण घटना की जानकारी देने से भी कतराते रहे l
बताया जाता है पुलिस ने संदेह के आधार पर प्रेम विवाह रचाने वाली युवती के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है l प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों की ओर से कोई प्रार्थना पत्र नहीं आया है प्रार्थना पत्र आते ही अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा

रिपोर्ट-मुकीम अहमद