May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

गाजर फसल में समन्वित प्रबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण

हिंडौन। कृषि विज्ञान केंद्र हिंडौन पर डीबीटी किसान हब प्रोजेक्ट के तहत गाजर फसल प्रबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. बच्चों सिंह ने डीबीटी प्रोजेक्ट के तहत केंद्र पर संचालित योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत कराया तथा इस वर्ष डीबीटी प्रोजेक्ट के तहत दिए जाने वाले प्रदर्शनों के बारे में भी जानकारी दी। डॉक्टर रामकेश मीणा ने उन्नत कृषि प्रौद्योगिकी के स्थानांतरण में प्रथम पंक्ति प्रदर्शनों के महत्व के बारे में बताया। डॉ शंकर लाल कस्बा ने उन्नत कृषि तकनीकी द्वारा गाजर उत्पादन पर विस्तार से जानकारी दी तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा विकसित गाजर की किस्म पूसा रूधिरा की विशेषताओं के बारे में कृषकों को जानकारी दी। केंद्र के वैज्ञानिक डॉ बीएस मीणा ने अंत में सभी किसानों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस प्रशिक्षण में डीबीटी प्रोजेक्ट के तहत गोदित ग्राम हुक्मीखेड़ा एवं सोनपाल के पूरा के 40 कृषक एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के अंत में सभी किसानों को गाजर कि किस्म पूसा रूधिरा का बीज वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में श्री लोकेश मीणा नरेंद्र शर्मा ओमपाल डगुर विशाल बेनीवाल उपस्थित रहे।