May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

तीन दिवसीय बकरीपालन प्रशिक्षण का आयोजन

बकरीपालन आर्थिक उन्नति का आधार – डॉ. सिंह

हिंडौन। कृषि विज्ञान हिंडौन द्वारा मत्यासायकी, पशुपालन एवम डेयरी मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय व्यवसायिक बकरीपालन प्रशिक्षण के दौरान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम अध्यक्ष डॉ. बच्चू सिंह ने बताया कि बकरीपालन ग्रामीण परिवेश में आजीविका का मुख्य आधार है जिले में अधिकतर भूमिहीन कृषक हैं जो की पहाड़ी क्षेत्र में निवास करते हैं यह क्षेत्र बकरियों के लिए अनुकूल है ।
इसलिए बकरीपालन में लाभ की अधिक संभावनाएं।
केंद्र के पशुपालन वैज्ञानिक एवम प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. बी. एस. मीणा ने बताया की इस प्रशिक्षण में जिले के 40 कृषक एवम महिलाओं ने भाग लिया जिनको इस प्रशिक्षण के माध्यम से बकरियों की उन्नत नस्लों, उनके प्रजनन प्रबंधन, पोषण प्रबंधन के साथ ही उनके स्वास्थ्य एवम उचित रखाव के जानकारी दी। प्रशिक्षण के पश्चात् इनका मूल्यांकन किया गया जिसमें ग्राम क्यारदा के गुमान सिंह एवम दूसरे स्थान पर हुकमिखेड़ा के ओमपाल सिंह रहे विजेताओं को परितोषक स्वरूप इनाम दिया गया। कार्यक्रम समापन के मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. शंकर लाल कस्बा मौसम वैज्ञानिक डॉ. मुकेश कुमार नायक मौजूद थे l