May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

आधार से उड़ान एक प्रयास ग्रीष्मकालीन शिविर के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

हिण्डौन सिटी (ओमपाल सिंह)। आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) के तहत नीति आयोग, भारत सरकार एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज फ़ाउंडेशन के मध्य हस्ताक्षरित साझा सहमति पत्र (MOU) के अंतर्गत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज फ़ाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से सेंटर फॉर माइक्रोफाइनेंस (सीएमएफ) संस्था द्वारा करौली जिले के हिण्डौन ब्लॉक में चयनित 150 राजकीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण हेतु प्राथमिक कक्षाओं में अधिगम संवर्धन कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
सीएमएफ संस्था के जनरल मैनेजर विजय सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम हिंडौन ब्लॉक के इन विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 में हिंदी व गणित विषय में स्तर-आधारित व उपचारात्मक शिक्षण, विद्यालय में पुस्तकालय संवर्धन एवं ब्लॉक में शिक्षा के प्रति अनुकूल माहौल निर्माण हेतु कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 150 विद्यालयों को शामिल किया गया है, जिसके अंतर्गत शिक्षक क्षमतावर्धन, बच्चों के साथ स्तरीय एवं उपचारात्मक शिक्षण तथा सामुदायिक गतिशीलता पर कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम मैनेजर अमरेश शर्मा ने सीएमएफ़ संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीष्मकाल में बच्चों के अवकाश के दौरान विभिन्न उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए आधार से उड़ान एक प्रयास (ग्रीष्मकालीन शिविर ) दो दिवसीय स्कूल फेसिलिटेटर की क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन कंबल वालों की बगीची हिण्डौन में किया गया। जिसमें निदानात्मक शिक्षण के माध्यम से सीखने के अंतराल की प्रतिपूर्ति करना, शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़ाव नियमित रखना, बच्चों में सहशैक्षिक गतिविधियों के प्रति रुझान बढ़ाना, ग्रीष्म अवकाश के दौरान बच्चों को शैक्षणिक माहौल प्रदान करना, बच्चों में रचनात्मक, सृजनात्मक, अभिव्यक्ति व अवलोकन कौशल का विकास करना, बच्चों में पठन कौशल का विकास करना, बच्चों के सीखने में समुदाय की भूमिका बढ़ाना एवं सुनिश्चित करना, गाँव में शिक्षा के प्रति सकारात्मक माहौल तैयारकरना आदि उद्देश्यों को लेकर कार्य किया गया। इस दौरान सीएमएफ़ संस्था से रामलाल शर्मा, जीतेंद्र शर्मा एवं 40 स्कूल फेसिलिटेटर उपस्थित रहें।