May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

बरेली बुलेटिन…

पुलिस कप्तान की सक्रियता से बरेली मे पांच साल की अपहरण हुई बच्ची सकुशल बरामद

बरेली। बीते कुछ घण्टो पहले बरेली मे एक पांच माह की अबोध बच्ची के अपहरण होने की सूचना पर बरेली के पुलिस कप्तान द्वारा तत्काल सक्रियता दिखाने की बजह से हरकत मे आई बरेली पुलिस ने चौवीस घण्टे से भी कम समय मे उक्त अपहरण वाले मामले का खुलास करते हुये पांच माह की अबोध बच्ची को सकुशल बरामद करने के साथ ही उक्त घटना मे शामिल तीनो अभियुक्तो प्रदूम यादव पुत्र प्रताप यादव निवासी लाल फाटक थाना कैन्ट, रीना यादव पत्नी महावीर यादव लाल फाटक थाना कैंट व  रीना सक्सेना पत्नी अतुल सक्सेना निवासी भूड पट्टे की बजरिया थाना प्रेमननगर को गिरफ्तार कर लिया । उक्त घटना का सफल खुलासा‌ कर बच्ची की सकुशल बरामदगी पर बरेली के पुलिस कप्तान ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को बधाई दी है।

https://www.aspkom.in/buy/bestsellers/kids/756/kids-toon-collection-disney-mcqueen-car-copperbottle-glass-combo/
Buy Friendship Day Special, Kids Toon Collection Combo of Disney Cars Lightning McQueen and Mater Printed Copper Bottle (900ml) and Glass (250ml) Set
Also available on Amazon and Flipkart

रामनगर से निकली कावड़ पदयात्रा ने कछला से जल भरकर प्राचीन गौरी शंकर पर किया जलाभिषेक

बरेली/आंवला। बरेली आंवला जिला से 8 अगस्त शाम को 7:30 बजे गांव रामनगर से पंचम डांक कावड़ यात्रा कछला धाम के लिए रवाना हुई। 70 भोले के भक्तों कि इस यात्रा की अध्यक्षता रामनगर के‌ ही विकास यादव ने की व मुकेश सक्सेना के साथ अन्य कांवडियो‌ का सहयोग रहा। 70 की बडी संख्या मे भोले भक्तों ने 95 किलोमीटर का सफर 4 घंटो मे तयकर गुलडिया के प्राचीन गौरी शंकर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इस दौरान भोले विकास यादव, भोले मुकेश सक्सेना, भोले राज मिश्रा,भोले रिंकू शर्मा, भोले रीनू यादव, भोले लोकेश ठाकुर, भोले श्याम यादव, भोले कुलदीप सक्सेना, भोले प्रदीप, भोले शिवम, भोले रामनिवास यादव, भोले जगदीश श्रीवास्तव व बडी संख्या मे भोले भक्त मौजूद रहे।

हिन्दू जागरण मंच के तत्वावधान मे हुआ भण्डारे का आयोजन

बरेली। हिन्दू जागरण मंच द्वारा चलाये जा रहे अखण्ड भारत सकंल्प सप्ताह के अन्तर्गत आज हिन्दू जागरण मंच की महानगर इकाई द्वारा बरेली के गोपाल सिद्ध मन्दिर मे प्रशाद वितरण व भण्डारे का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रशाद ग्रहण करने पहुंचे हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय अधिकारी व प्रचार प्रमुख नितेश कपूर व विधि प्रमुख प्रतिपल सिंह चौहान ने वहां उपस्थित श्रद्धालुओ को अखण्ड भारत संकल्प के बारे मे विस्तार से जानकारी दी व भण्डारे के आयोजन कर्ता राजन बाबू व उनकी समस्त टीम को सफल आयोजन की बधाई भी दी।
इस दौरान दुर्गेश कुमार गुप्ता, अनिल फौजी, राजन बाबू, विशाल प्रकाश, जितेन्द्र अग्रवाल, गोपाल शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

विधायक ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत ग्राम टांडा में किया राशन वितरण

बरेली। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण निशुल्क अन्न महोत्सव के अंतर्गत नगर व क्षेत्र में विधायक पप्पू भरतौल  ने राशन की दुकान पर पहुचकर कार्ड धारकों को बाँटा राशन।
गुरुवार को विधायक पप्पू भरतौल ने ग्राम टांडा  में पहुचकर राशन डीलर की दुकान पर पहुँचकर राशन वितरण किया और उन्होंने कहा कि भाजपा ने कोरोना काल के चलते गरीबो को मुफ्त राशन वितरण करने का काम किया है।भाजपा ही गरीबो की हितेषी पार्टी है। इसके अलावा उन्होंने देवपुर और खुड्डा  ग्राम पंचायत  में जाकर क्षेत्रीय भ्रमण किया और आदि स्थानों पर अन्न महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग कर लोगों को सरकार की नीतियों से अवगत कराया। इस दौरान उनके साथ आशुतोष मिश्रा, जोगराज दिवाकर,  अरुण पटेल, राजेन्द्र कन्नौजिया, विपुल मिश्रा, कुवेश दिवाकर,  ठाकुर हरीश रावत, सुभाष शर्मा, राजू श्रीवास्तव, आदि लोग उपस्थित रहे।

सपा यूथ ब्रिगेड संगठन विस्तार एवं समीक्षा बैठक का बरेली मे हुआ आयोजन

बरेली। आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा के आदेश पर हर बूथ पर यूथ अभियान के अन्तर्गत, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड बरेली जिले की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। समीक्षा बैठक के मुख्य अतिथि अजीत प्रताप सिंह प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड उपस्थित रहे।
इस अभियान के ज़रिए युवाओं को संगठन को मजबूत करने एवं समाजवादी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने एवं बूथ स्तर तक पार्टी को मज़बूत करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया ।
कार्यक्रम मे जिला अध्य्क्ष युवजन सभा गजेंद्र कुर्मी, जिला अध्य्क्ष छात्र सभा मुकेश यादव, जिला अध्य्क्ष लोहिया वाहिनी भुवनेश यादव, जोहिब हैदर सलमान हैदर रियाज़ अहमद सलमान खान राशिद खान गौरव यादव शिव यादव मनीष कुमार मुशाहिद खान बिलाल खान राशिद खान अमर काले वाल्मीकि अविनाश आदि लोग मौजूद रहे ।

सपा अल्पसंख्यक सभा ने पैदल मार्च निकाल आजम खान की रिहाई के लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

बरेली। जौहर यूनिवर्सिटी के चांसलर व रामपुर के सांसद आजम खान की रिहाई के लिए, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा बरेली ने समाजवादी कार्यालय से लेकर डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकाल कर राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन डीएम बरेली को सौंपा। जिसमें समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष असलम खान ने देश के सर्वोच्च और प्रथम नागरिक माननीय राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन के द्वारा बताते  हुए कहा की जिस तरह से केंद्र और प्रदेश की सरकार ने आजम खान और उनके परिवार झूठे मुकदमे जैसे भैंस चोरी, बकरी चोरी, किताबें चोरी का आरोप लगाकर उन्हें जेल भेजने का काम किया है, इससे अल्पसंख्यक समाज के साथ साथ दूसरे समाज के लोग भी इस अत्याचार की कड़ी निंदा करते हैं। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष असलम खान ने राष्ट्रपति महोदय से आजम खान साहब की रिहाई की मांग की ।
वक्ताओं ने माननीय राष्ट्रपति महोदय से मांग की है कि रामपुर के सांसद माननीय आजम खान साहब के द्वारा रामपुर में देश के युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी कायम की जिसको प्रदेश सरकार के द्वारा बंद करवा दिया गया, उसको दुबारा चालू किया जाए ताकि छात्र-छात्राएं देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकें ।
इस मौके पर मौजूद रहे डॉक्टर सदाकत हुसैन, आबिद अली, मुशाहिद खान, जीशान खान, नसीम खान उर्फ राजा, यामीन खान, यासीन खान,मोइनुद्दीन, लखपत सुलतानी, इमरान खान,जावेद खान, अली शेर, सदाकत अली, शबाब रज़ा, नाजिम कुरैशी, अजहर खान,अतीक, माहिर, इमरान, सोनू रज़ा, राजा कुरैशी, अब्दुल्लाह कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे ।