May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

बरेली बुलेटिन…

पेट के बल‌ पहुंच कर चढाया गौरीशंकर महादेव पर जल

बरेली/आंवला। भगवान शिव मे अपार आस्था रखने वाले रामनगर के मुकेश सक्सेना ने लगातार पंद्रहवी बार पेट के बल लेट कर रामनगर से गुलडिया तक काा सफर तय कर गुलडिया मे स्थित प्रसिद्ध गौरीशंकर महादेव के मन्दिर पर सावन माह मे शिवतेरस के पावन अवसर पर जलाभिषेक ‌किया।
जलाभिषेक करने के बाद मुकेश सक्सेना ने बताया कि उन्होने भगवान शिव का जलाभिषेक कर सम्पूर्ण देश वासियो को कोरोना वैश्विक महामारी से सुरक्षित रहने की प्रार्थना की।
भगवान शिव पर‌ जलाभिषेक के लिये पेट के बल आस्था की यात्रा के दौरान उनके साथ सुरजीत यादव, बलराम सिंह, रवि, सुनील, विशाल गुलडिया के युवा प्रधान ज्ञानचन्द्र लोधी, शुभम आदि मौजूद रहे।

पन्द्रह अगस्त पर सुरक्षा को‌ लेकर, रेलवे ने चलाया सघन जांच अभियान

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल यात्रियों एवं रेल उपयोगकत्र्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सदैव तत्पर रहता है। आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर असामाजिक तत्वों के मंसूबों को निष्क्रीय करने के लिए मंडल का रेलवे सुरक्षा बल सक्रीय हो गया है। तदनुसार रेलवे सुरक्षा बल द्वारा इज्जतनगर, मथुरा छावनी, कन्नौज आदि स्टेशनों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत स्टेशनों पर कार्यरत सफाईकर्मी, टिकट जांच कर्मी तथा वैंडरों के साथ सम्मेलन कर उन्हें निर्देश दिया गया कि वे स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में पूरी सतर्कता बरतें, यदि उन्होंने किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति नजर आये तो वे तत्काल रेलवे सुरक्षा बल अथवा राजकीय रेलवे पुलिस को सूचित करें। आज एस.आई.पी.एफ. चन्द्रवीर सिंह की अगुवाई में इज्जतनगर रेलवे स्टेशन परिसर एवं लेट फार्म संख्या 1 पर गाड़ी संख्या 05335 में बैठे यात्रियों एवं उनके सामानों की सघन चेकिंग की गई तथा सभी कुछ सामान्य पाया गया।  रेलवे प्रशासन द्वारा सम्मानित यात्रीगण एवं रेल उपयोगकत्र्ताओं से अपील की जाती है कि वे भी यात्रा के दौरान पूरी सतर्कता बरतें तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति की सूचना तत्काल रेलवे सुरक्षा बल अथवा राजकीय रेलवे पुलिस को दें। यह अभियान सम्पूर्ण इज्जतनगर मंडल निरंतर जारी रहेगा।

https://www.aspkom.in/buy/bestsellers/kids/756/kids-toon-collection-disney-mcqueen-car-copperbottle-glass-combo/
Buy Friendship Day Special, Kids Toon Collection Combo of Disney Cars Lightning McQueen and Mater Printed Copper Bottle (900ml) and Glass (250ml) Set
Also available on Amazon and Flipkart

समाजवादी पार्टी के संस्थापक के साथ, युवाओ के प्रेरणास्रोत थे जनेश्वर मिश्र

बरेली। छोटे लोहिया‌ के नाम से मशहूर समाजवादी पार्टी के संस्थापक जनेश्वर मिश्र की जयंती पर बीते दिन समाजवादियो द्वारा निकाली ग ई साइकिल यात्रा के दौरान पीलीभीत की सदर सीट से आगामी विधानसभा चुनावो मे विधानसभा सीट से प्रबल दावेदार नदीम‌ मलिक ने उन्हे युवाओ का प्रेरणास्रोत बताया।
वही उत्तर प्रदेश मे जनता की पसंद अखिलेश यादव को बताते‌ हुये 2022 मे समाजवादी पार्टी की सरकार बनने की बात भी कही। नदीम मलिक ने मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार की तीखी‌ आलोचना करते हुये उसे हर क्षेत्र मे विफल भी बताया। वही रामपुर से पूर्व सांसद मो‌ आजम खा पर हो रहे राजनैतिक अत्याचार की घोर आलोचना करते हुये उन्हे जल्द से जल्द रिहा करने की बात भी कही। इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष असलम जावेद, महफूज अली, मखदूम खान, शिबू मदनी, जरार मलिक, इरशाद, आमिर, शाहिद, इसरार आदि समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।