May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

बरेली बुलेटिन…

शपथ ग्रहण के बाद पहली बैठक पर ही लगा ग्रहण, भारी हंगामे के बीच बैठक अनिश्चित समय के लिये टली

बरेली/रामनगर। शपथ ग्रहण के बाद ग्राम पंचायतो मे विकास कार्यो को लेकर रामनगर विकास खण्ड मे होने वाली पहली बैठक हंगामे की भेंट चढ ग ई।
जिला बरेली की तहसील आंवला के विकास खण्ड रामनगर मे एडीओ पंचायत की अध्यक्षता मे चल रही बैठक मे उस समय भारी हंगामा हो गया जब रामनगर के मौजूदा ग्राम प्रधान अजय पाल सिंह को रामनगर के ही‌ पूर्व ब्लाक प्रमुख द्वारा एक मुद्दे पर भारी विरोध झेलना पडा।
फर्जी ग्राम पंचायत सदस्य का एक पक्ष ने किया विरोध
जानकारी के मुताबिक शान्ति पूर्वक चल रही बैठक मे फर्जी ग्राम पंचायत सदस्य होने की सूचना पर सक्रियता दिखाते हुये पूर्व ब्लाक प्रमुख व सपा नेता बिजेन्द्र सिंह यादव व उनके पुत्र के अरविन्द यादव के साथ समर्थको ने विरोध किया जिससे बौखलाये मौजूदा प्रधान अजय पाल सिंह ने बैठक मे हंगामा कर दिया।
हंगामा इतना बड गया कि ब्लाक क्षेत्र मे बडी संख्या मे भीड इकठ्ठी हो ग ई जिससे स्थिति तनाव पूर्ण बन ग ई।
आनन फानन मे बुलानी पडी फोर्स, बमुश्किल पुलिस ने भीड को हटाया
बैठक की अध्यक्षता कर रहे एडीओ पंचायत रामनगर कुलदीप सक्सेना ने मौको को भापते हुये हंगामे की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुये रामनगर पुलिस ने मौके पर पहुंकर बमुश्किल भीड को तितर वितर कर स्थिति को काबू किया।
वही आज बैठक के दौरान पैदा हुई विवाद की स्थिति पर एडीओ पंचायत ने आगामी होने वाली बैठक को सदस्यों द्वारा आपस मे सामान्यजस बिठालने तक स्थगित कर दिया।

युवाओ ने किया नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखो के सम्मान समारोहका आयोजन

बरेली/आंवला। नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख मझगवां यशवंत सिंह व रामनगर कि ब्लाक प्रमुख पति मित्रपाल सिंह व रामनगर के ग्राम प्रधान अजयपाल सिंह यादव का युवाओ ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान भूपराम वर्मा व मुकेश सक्सेना, बलराम सिंह वर्मा, विनय उपाध्याय , किशनपुर ग्राम प्रधान राजवीर के साथ बडी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने एस एल धर्म कांटा रामनगर पर नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुखो का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। यहां ब्लाक प्रमुख यशवंत सिंह ने जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की बात कही वही अभी ब्लॉक मझगंवा में हो रहे कार्य के संबंध में घटिया सामग्री लगाने की बात सामने आने पर उसे रुकवा कर गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने की बात का भी जिक्र किया। कार्यक्रम में  ब्लाक प्रमुख मझगवां यशवंत सिंह ने फरियादियों की शिकायतें भी सुनी व समाधान की बात कही। ग्राम पंचायत रामनगर के ग्राम प्रधान अजय पाल सिंह यादव ने बताया कि जनता ने जो भरोसा कर हमें प्रधान बनाया है हम उस भरोसे को कायम रखकर सभी विकास कार्य कराएंगे। पात्र लोगों को ही योजनाओं का लाभ दिलाएंगे। इस अवसर पर मझगवां ब्लॉक प्रमुख यसवंत सिंह रामनगर ब्लाक प्रमुख पति मित्र पाल सिंह, रामनगर ग्राम प्रधान अजय पाल यादव , गुलड़िया ग्राम प्रधान ज्ञानचंद्र लोधी, भूपराम वर्मा,अमन तिवारी,अमित सिंह राजपूत, नरेश वर्मा ,दीपक भारद्वाज, प्रिंस शर्मा, समाजसेवी मुकेश सक्सेना युवा नेता, विजय वर्मा ,रामअवतार वर्मा, देवेंद्र वर्मा, अमित वर्मा ,विनय उपाध्याय,बलराम लोधी, आदि उपस्थित रहे।

शहीद दिवस पर नगर पंचायत कार्यालय में हुआ पौधरोपण

बरेली/सिरौली । आज नगर पंचायत कार्यालय में अमर शहीद दिवस मनाया गया इस मौके पर देश के अमर शहीदों को याद किया गया इस मौके पर पौधे लगाए गए ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज ने की  भाजपा के सिरौली मंडल अध्यक्ष एवं नगर पालिका सभासद यशु ने देश के अमर शहीदों के वलिदान पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा उनकी देश के लिए की गई कुर्बानियां देश हमेशा याद रखेगा ।कार्यक्रम में में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर विनोद कुमार, नगर पंचायत के वरिस्ठ लिपिक सुरेश मोर्य, उप लिपिक साबिर हुसैन, इसरार हुसैन, जावेद खान चोधरी रामौतार वाल्मीकि आदि मौजूद रहे ।

उधारी के रुपये मांगने से गुस्साये दवंगो ने घर मे घुसकर की महिला की फाडे कपडे, पुलिस से शिकायत

बरेली/सिरौली । नगर के मोहल्ला कोआटोला की निवासिनी गुलशन वी पत्नी आसिफ वेग ने थाने में दी तहरीर में पुलिस को बताया कि मेरे पति के नई वस्ती निवासी रोहित वेग पर 65 हजार रुपए थे ।जो बार बार मांगने पर नही दे रहा था। इसी को लेकर हुई कहासुनी के बाद इसी को लेकर रोहित अपने चाचा नासिर के साथ तमंचों के साथ वीती रात डेढ़ बजे उसके घर मे घुस आया और बोला तेरा पति देवर कहा है ।मेने कहा घर पर नही है इस पर मुझे गन्दी गालियां दी विरोध करने पर मुझसे मारपीट की ओर सारे कपड़े मेरे फाड़ दिये शोर मचाने पर वह भाग लिए उक्त महिला ने न्याय की गुहार की है ।

पूर्व विधायक पुत्र अमित राज यादव ने पंचायत भवन का किया शिलान्यास

बरेली। आज ब्लाक रामनगर आज ग्राम पंचायत खड़कपुर में पंचायत भवन के शिलान्यास के उपलक्ष्य में सभी सम्मानित ग्राम वासियों के सहित चौधरी राजकुमार सिंह यादव ग्राम प्रधान के साथ पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव जी के पुत्र अमित राज सिंह एवं अन्य साथियों के साथ ईंट रखकर भूमि पूजन कर भवन का निर्माण शुरू करवाया गया जिसमें ग्राम प्रधान चौधरी राजकुमार सिंह यादव अमित राज सिंह अनिल सिंह,सोनू यदुवंशी,हरेन्द्र यादव,परमाल सिंह बड्डे प्रधान एवं अन्य सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।

https://www.aspkom.in/buy/bestsellers/kids/756/kids-toon-collection-disney-mcqueen-car-copperbottle-glass-combo/
Buy Friendship Day Special, Kids Toon Collection Combo of Disney Cars Lightning McQueen and Mater Printed Copper Bottle (900ml) and Glass (250ml) Set
Also available on Amazon and Flipkart

गांव मे जलभराव से फैली गन्दगी से ग्रामीणो का जीना मुहाल, बीमारी फैलने का बडा खतरा

बरेली/आंवला। मामला जिला बरेली के ग्राम पंचायत बड़ा गांव का है जहां पर लोग जलभराव की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं बारिश का पानी सड़क पर भर जाता है और घरों में भी चला जाता है जिससे ग्रामीणों की समस्या बढ़ जाती है| पानी का कोई निकासी ना होने के कारण पानी सड़क पर भरा है जिसकी वजह से गांव के कई लोगों ने अपने घरों को छोड़ दिया है इसकी शिकायत ग्रामीणों ने माननीय विधायक धर्मपाल सिंह जी से 2 महीने पहले की लेकिन इसका असर दिखाई नहीं दिया ग्रामीण परेशान है योगी सरकार में अच्छे दिनों का इंतजार कर रहे हैं कब तक अच्छे दिन आएंगे इसका ग्रामीणों को पता नहीं चल पा रहा है ।