May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

बरेली बुलेटिन…

सोशल‌ मीडिया पर टिप्पणी कर माहौल खराब करने की कोशिश को किला पुलिस ने किया नाकाम

बरेली। न्यायालय परिसर में मुकदमा  2014 में पंजीकृत होने के बाद भी कुछ शरारती तत्वो द्वारा सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करके माहौल खराब करने  की कोशिश को किला पुलिस ने नाकाम कर दिया। मामला बरेली कि किला चौकी मोहल्ला छीपीटोला डीके इंटर कॉलेज के पास बने मकान का है। जिसपर मालिकाना हक रखने वाली खातून बी पत्नी मेहंदी अली खान के मरने के बाद कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा मकान पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कि ग ई। उस सम्बन्ध मे थाना किला मे धारा संख्या 145 के तहत मुकद्दमा पंजीकृत होने की बजह से मामला न्यायालय द्वारा  याथा स्थिति बनाए रखने के आदेश भी पारित हो चुके है।
बाबजूद इसके वाहट्स एप पर बरेली हुसैनी नामक ग्रुप मे एक पोस्ट की गई, जिसमें न्यायालय के आदेश को न‌ मानते हुये ग्रुप के सदस्यो द्वारा भड़काऊ बयान बाजी की ग ई। जिसके परिणाम स्वरुप मोहल्ला कंघी टोला के कुछ असामाजिक लोगो द्वारा गुट बनाकर मकान पर कब्जा करने की   नियत से मकान की दीवारो पर मस्जिद प्रबंधक नन्हे के नाम से गलत संदेश लिखवाने के साथ ही मकान का ताला तोड़ने की कोशिश भी की ग ई, जिस पर मुकदमा वादी द्वारा पुलिस को फोन पर इसकी सूचना देने पर किला पुलिस ने मौके पर पहुचकर मौके को भांपते हुये असामाजिक  तत्वो पर  मुचलका पाबंद करते हुये दीवार पर लिखे संदेशो को  तत्काल‌ प्रभाव से मिटाबाने को भी कहा।
साथ ही वहा आगे ऐसी किसी भी खुराफात होने पर दोषियो पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही।

बढ़ती महंगाई बेरोजगारी वसरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सपा फ्रंटल संगठनो का जोरदार प्रदर्शन

बरेली। आज समाजवादी पार्टी बरेली के सभी फ्रंटल संगठनों ने बढ़ती महंगाई,वेरोजगारी, फीस बृद्धि, उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध,तीनो कृषि अधिनियम को रद्द किए जाने के विरोध में पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अर्धनंग होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ।
आज देश में डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण जहाँ एक तरफ ट्रांसपोर्ट से जुड़ी तमाम बस्तुओं में भाड़ा बढ़ने से अनावश्यक रूप से रोजमर्रा की जरूरतमंद बस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा बृद्धि हुई है, वहीं दूसरी तरफ रसोई गैस की कीमत बढ़ने के कारण घर की रसोई का बजट बिगड़ गया है। 
रिक्त पड़े सरकारी पदों पर नियुक्तियां ना होने के कारण प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं ।
कोविड-19  गाइडलाइन के कारण सभी स्कूल,डिग्री कॉलेज खुल नहीं रहे हैं उनके प्रबंध तंत्र अभिभावकों से मोटी फीस वसूल रहे हैं प्रदेश सरकार ने, कोरोना काल में फीस माफी का वादा करके भी पूरा नहीं किया है जिसे प्रदेश की जनता में सरकार के प्रति भारी आक्रोश की भावना पनप रही है।
जनहित को देखते हुए समाजवादी पार्टी के चारों यूथ फ्रंटल संगठन समाजवादी युवजन सभा, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड, समाजबादी प्रबुद्ध सभा, समाजवादी लोहिया वाहिनी, समाजवादी छात्र सभा ने महंगाई, भुखमरी,बेरोजगारी के खिलाफ सड़क पर अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन के माध्यम से सरकार से डीजल पेट्रोल रसोई गैस की बेतहाशा वृद्धि पर अविलंब रोक लगाने के साथ, कोरोना काल में स्कूल कॉलेजो द्वारा अभिभावकों से जबरन वसूली न करने के साथ ही अगले सत्र को समायोजित कर फीस माफ करने, सरकारी विभागों में रिक्त पड़े सभी पदों की अविलंब भर्ती, कृषि अधिनियम के तीनों काले कानून रद्द कर किसानों के लिए कल्याणकारी किसान नीति बनाने की मांग की ग ई।
यही नही प्रदेश में हत्यायें, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़‌ने प्रदेश में पूर्ण रुप से फैले जंगलराज कानून का इकबाल खत्म होने की बजह से उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग भी की ग ई।
रैली को जिला अध्यक्ष अगम मौर्य एवं महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया ।
वही गजेंद्र कुर्मी भुवनेश यादव, अहमद खान, टीटू, वसीम चौधरी, मुकेश यादव, फरहान, अमर काले, फहीम हैदर, समाजबादी प्रबुद्ध सभा जिलाध्यक्ष अतुल पाराशरी, पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड समाजबादी डॉ मोहित भारद्वाज, एजाज आदि प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।

धर्मेन्द्र सिंह बने लोहिया वाहिनी जिला महासचिव

बरेली। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश प्रमुख महासचिव वीरपाल सिंह यादव की सहमति से जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने धर्मेन्द्र सिंह उर्फ फौजी यादव को प्रसपा लोहिया वाहिनी जिला महासचिव मनोनीत किया है।
जिलाध्यक्ष ने यह विश्वास जताया है कि धर्मेन्द्र सिंह प्रसपा की नीतियों तथा सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाते हुए संगठन को और अधिक बल एवं गतिशीलता प्रदान करेंगे।
धर्मेन्द्र सिंह के जिला महासचिव बनने पर जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, जिला पंचायत सदस्य डॉ.देवेन्द्र यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव एवं राकेश यादव सहित तमाम पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।
इस अवसर पर धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि   मुझे लोहिया वाहिनी जिला महासचिव बनाए जाने पर प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, प्रमुख महासचिव वीरपाल सिंह यादव एवं जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव व शीर्ष नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद। निश्चित ही मैं आप सबके विश्वास पर निष्ठा व ईमानदारी के साथ खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।

प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान, सुरक्षा व तरक्की को लेकर हुआ विचार संगोष्ठी का आयोजन

बरेली। बिथरी चैनपुर विधानसभा में एक बैठक को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी बरेली मंडल कोऑर्डिनेटर केके उपाध्याय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ब्राह्मण समाज के लिए भारी तादात में लगभग 100 टिकट देने जा रही है जिससे बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रहीं मायावती 2022 में निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश की पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगी। 
उन्होंने कहा ब्राह्मण समाज का मान और सम्मान केवल बहुजन समाज पार्टी में है। 4 अगस्त को बसपा राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद आधुनिक युग के चाणक्य सतीश चंद्र मिश्रा ब्राह्मण सम्मेलन, प्रबुद्ध गोष्टी को बरेली और शाहजहांपुर में संबोधित करेंगे। 
मंडल कोऑर्डिनेटर ने ब्राह्मण समाज के लोगों से भारी तादाद में बरेली पहुंचने की अपील की और वर्ष 2007 से 2012 के शासन को याद दिलाया। 
2007 के चुनाव में 46 विधायक ब्राह्मण समाज के जीते थे जिनको ऊर्जा, नगर विकास, शिक्षा, उच्च शिक्षा और तमाम मंत्री पद व दर्जन भर से अधिक एमएलसी, राज्य मंत्री ब्राह्मण समाज के थे और ब्राह्मण समाज का सम्मान बहुजन समाज पार्टी में था। 
जब से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से 1803 हत्याएं ब्राह्मण समाज की बेटियों की हो चुकी हैं। 
इसलिए बिथरी चैनपुर विधानसभा के नुक्कड़ सभाओं में जगह-जगह ब्राह्मण समाज के लोगों से अपील कर उनसे निवेदन किया कि 4 अगस्त को सतीश चंद्र मिश्रा के विचारों को सुननें अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष श्याम सिंह ने की। 
इस अवसर पर मंडल सह संयोजक जंगसिंह सागर, श्याम सुंदर शर्मा, सुधीर कुमार आदि का सहयोग रहा।