May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

सहसवान समाचार ….

बाईक व साईकिल की भिड़ंत में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल मौके पर ही मौत

  • घर में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को सील करके पोस्टमार्टम हेतु भेजा जिला चिकित्सालय।

सहसवान। बदायूं-मेरठ राज्य मार्ग अट्ठारह पर सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र सीमा अंतर्गत ग्राम चोई के नगला के पास एक ही दिशा से तीव्र गति से आ रहे बाइक चालक ने साइकिल चालक को मारी टक्कर दोनों गंभीर रूप से घायल मौके पर ही हो गई मौत दोनों घायलों को लाया गया सीएचसी चिकित्सकों ने किया मृत घोषित परिजनों को मिली हादसे की सूचना रोते बिलखते मौके पर पहुंचे परिजन पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को सील करके पोस्टमार्टम हेतु भेजा जिला चिकित्सालय घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ हैl
मिली जानकारी के अनुसार बदायूं-मेरठ राजमार्ग के मध्य सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चोई के नगला के पास पुल पर नगर के मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर निवासी इकरार हुसैन पुत्र अली हुसैन 35 वर्ष ग्राम चौई के नगला में बाल काटने की दुकान खोल कर अपने परिवार की गुजर बसर करता था। शाम 5:30 बजे के लगभग इकरार हुसैन अपनी दुकान बंद करके साइकिल द्धारा ग्राम से जैसे ही बदायूं मेरठ राज्यमार्ग पर आया की पीछे से तीव्र गति से मोटरसाइकिल चलाकर आ रहे नरेंद्र पुत्र चरण सिंह 40 वर्ष ने इकरार हुसैन की साइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन जहां छतिग्रस्त हो गए वही दोनों वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी मौके पर ही मौत हो गई पंत मामले की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस 112 दोनों मृतकों को सीएचसी सहसवान पहुंची जहां चिकित्सक ने दोनों शवों को देखकर मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही दोनों मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया बताया जाता है कि नरेंद्र पुत्र चरन सिंह निवासी अतरौली मोहल्ला अकबराबाद में अपने मामा बंटी के घर रिश्तेदारी में आ रहा था। कि हादसे का शिकार हो गया दोनों परिवारों के परिजन भारी तादाद में सीएचसी सहसवान पहुंच गए तथा दहाड़े मार कर रो रहे हैं पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को सीलकर के पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा हैl

सहसवान क्षेत्र के ग्राम कौल्हाई स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

  • आंगनबाड़ी केंद्रों के विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की शारीरिक बाधाओं की स्क्रीनिंग के लिए प्रशिक्षण

सहसवान विकासखंड सहसवान के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, इंचार्ज शिक्षक-शिक्षिका एवं एमएमसी अध्यक्ष प्रत्येक विद्यालयों से दो लोगों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया प्रशिक्षण के दौरान बी ई ओ अजय कुमार, ए आर पी ओम प्रकाश, राजन यादव, द्वारा प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि आज सहसवान ब्लाक के मुजरिया, अफजलपुर छगनपुर, खंदक, भुजपुरा चार न्याय पंचायतों के प्रधानाध्यापकों एवं प्रधानाध्यापिका सहित एमएमसी अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण लेने वालों में राजेश कुमार, अमित शर्मा, विपिन कुमार, हरि शंकर शर्मा, बबीता बब्बर, रुचि शर्मा, महेश्वरी देवी, रामप्रताप, सुमनलता आदि मौजूद रहे मौजूद रहे प्रशिक्षण के दौरान बीआरसी केंद्र कौल्हाई पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अध्यापकों को मात्र केला, बिस्कुट, समोसा, चाय से ही सहमत होना पड़ा प्रशिक्षण में पानी की भी व्यवस्था नहीं की गई न ही लंच की व्यवस्था थी

पुलिस ने चलाया बैंकों में चेकिंग अभियान दुपहिया वाहनों पर रही पुलिस की पैनी नजर पटाखा साइलेंसर बाइक सवारों के काटे चालान

सहसवान।  पुलिस क्षेत्राधिकारी वा प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा आज नगर में बैंकों के भ्रमण के दौरान दुपहिया वाहनों पर रही पहनी नजर जगह जगह पटाखा साइलेंसर बाइकों के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें 12 बाइकों के चालान कर अर्थदंड वसूला गया वही एसआई राजेश कुमार ने अपनी टीम के साथ बैंकों का भ्रमण किया एसआई राजेश कुमार ने सख्त हिदायत के साथ बाइक चालकों को चेतवानी दी।
कि कोई भी बाइक सवार बिना हेलमेट बिना कागज के पाया गया तो उसकी गाड़ी को सीज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी अगर कोई भी व्यक्ति पटाखा साइलेंसर गाड़ी चलाता हुआ पाया गया तो उसकी खैर नहीं आज की कार्रवाई को देखते हुए बाइक सवारों में हड़कंप मचा रहा।

सेवानिवृत्त होना सेवा काल का शाश्वत नियम है : तहसीलदार शिवकुमार शर्मा

सहसवान तहसीलदार शिवकुमार शर्मा ने कहा सरकारी सेवा में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति होना एक शाश्वत नियम है जो सरकारी सेवा के सभी कर्मचारियों पर लागू होता है और इससे सभी सेवा कर्मचारियों को गुजरना पड़ता है श्री शर्मा तहसील सहसवान सभागार में तहसील कार्यालय में राजस्व कर्मचारी पद पर तैनात राजस्व कर्मचारी ओम प्रकाश के सेवा निर्वित के तहसील कार्यालय सभागार में आयोजित एक विदाई स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी की भूर भूर प्रशंसा की तथा उनकी सेवाकाल के बाद शेष बचे जीवन की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी l
सेवानिवृत्त होने वाली होने वाले राजस्व कर्मचारी ओम प्रकाश को कर्मचारियों ने फूल मालाएं पहनाकर तथा उपहार देकर सम्मानित किया सम्मान से गदगद दिखे सेवा निर्वित कर्मचारी ओमप्रकाश ने सभी सहयोगी साथियों की सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया l
सहसवान तहसील राजस्व कर्मचारी संघ तहसील अध्यक्ष अनीस अहमद ने कहा के एक लंबे समय से राजस्व कर्मचारी साथी ओमप्रकाश के साथ उन्हें कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तथा उनके सहयोग से राजस्व कार्यों में अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिली उनका साथ सभी कर्मचारियों को सहयोग के रूप में मिलता रहा जिसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे l
राजस्व कर्मचारी शादाब अली ने भी अपने सहयोगी साथी ओम प्रकाश के कार्यों की जमकर प्रशंसा की तथा एक अच्छा सहयोगी बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर राजस्व वा तहसील कर्मचारियों ने सेवा निर्वित होने वाले राजस्व कर्मचारी ओम प्रकाश के गले में फूल माला के हार डाल कर स्वागत किया इस दौरान उन्हें उपहार भी भेंट किए गए इस मौके पर सेवा निर्वित होने वाले होने वाले राजस्व कर्मचारी ओम प्रकाश ने सभी साथी कर्मचारियों का सेवाकाल में मिले सहयोग तथा अधिकारियों द्वारा दिखाए गए मार्ग दर्शन की प्रशंसा करते हुए सभी का आभार प्रकट किया तथा सेवाकाल के दौरान कोई भूल चूक के लिए माफी मांगी l
इस मौके पर नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार भूपेंद्र सिंह यादव एडब्ल्यूपीएल मुख्त्यार भाई मोहम्मद नईम सतीश कुमार शर्मा सोनी राम कश्यप सहित अनेक राजस्व तहसील कर्मचारी उपस्थित थे l

रिपोर्ट-मुकीम अहमद