May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

सहसवान / बदायूँ समाचार ….

20 मार्च को होगा अखिल भारतीय कायस्थ होली मेला का आयोजन

बदायूं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की एक बैठक माल गोदाम रोड स्थित जेके सक्सेना के आवास पर डॉ, मनोज सक्सेना पूर्व सभासद की अध्यक्षता मे सम्पन हुई। जिसमें आगामी होली मेला 2022, दिनांक 20 मार्च 2022, दिन रविवार को होना निश्चित हुआ है । मेला आयोजन हेतु जे.के सक्सेना, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा नेता एवम सपा जिला उपाध्यक्ष महेश सक्सेना पूर्व सदस्य जिला पंचायत को मेला अध्यक्ष बनाया गया l
सपा नेत्री इंदु सक्सेना को महिला संयोजक मनोनित किया गया। बैठक मे तय किया गया कि इस वर्ष मेले में मेधावी छात्र छात्राओ का सम्मान ,सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान प्रतिभा शाली तथा सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित किया जाएगा ।
अखिल भारतीय होली मेले को भव्य बनाने के लिए 7 मार्च को शाम 7 बजे जेके सक्सेना के आवास पर एक बैठक का होना भी सुनिश्चित हुआ है l
बैठक मे राकेश सक्सेना, बिपिन जौहरी, राकेश सक्सेना ,सर्वेश भारती, अशोक सक्सेना, मनोज सक्सेना ,मून सक्सेना, विजय सक्सेना , दीपू कातिब ,अंशु सक्सेना, आदित्य राज सक्सेना , हनी सक्सेना ,नवीन सक्सेना , मंकु चित्रांश एवम धुरुव सक्सेना आदि उपस्थित रहेl

सहसवान का छात्र शादाब भी फसां यूक्रेन में, परिवार ने लगाई सरकार से गुहार

सहसवान। मोहल्ला नवादा निवासी डॉक्टर आस मोहम्मद का बेटा शादाब एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई करने के लिए सन 2017 से यूक्रेन के शहर ओडेसा में रह रहा है। जैसे ही शादाब के पिता डॉक्टर आस मोहम्मद को खबर मिली कि यूक्रेन पर रूस द्वारा हमला कर दिया गया है उनका पूरा परिवार परेशान हो गया और तभी से वो अपने बेटे से संपर्क बनाए हुए हैं। डॉक्टर आस मोहम्मद ने बताया कि इस वक्त उनका बेटा अपने रूममेट के साथ है, लेकिन वहां सिग्नल कम आने की वजह से सीमित ही बात हो पा रही है।
डॉक्टर आस मोहम्मद के बेटे शादाब ने फोन पर बताया जहां हम जिस फ्लैट में रहते हैं वहीं से कुछ दूरी पर सैन्य अड्डे को रूस ने तबाह कर दिया है। शादब व उसके साथ कमरे में रह रहे हरियाणा निवासी छात्र की आंख धमाकों की आवाज सुनकर खुली, तभी फोर्स ने आकर छात्रों को निकाल कर एक बंकर में पहुंचा दिया। फिलहाल वह वहां सुरक्षित हैं, पर सहमे हुए हैं।
शादाब के पिता व उसकी अम्मी जान और परिवार बहुत परेशान हैं, और वह सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनके बच्चों को सकुशल भारत लाया जाए, ताकि वह अपने बच्चे से मिल सकें। डॉक्टर आस मोहम्मद ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है भारत सरकार पर यूक्रेन में फंसे सभी छात्रों को सकुशल लाने में क़ामयाब होगी और जल्दी ही हमारा बेटा हमारे साथ होगा।

यूक्रेन में फंसे हैं बदायूँ के दो छात्र, उनकी सलामती के लियें परिवारीजन चिंतित

बदायूँ। जहां रूस व यूक्रेन में युद्ध हो रहा है। वहीं बदायूँ के दो छात्र भी यूक्रेन में फंसे हुये है। और उसके परिवार के सामने चिंताओं का बड़ा पहाड़ है। उनके परिजनों सहित तमाम लोग उसकी सलामती के साथ साथ वतन बापसी के लियें दुआएं कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के मौहल्ला नाहरखां सरायें निवासी मुहम्मद अन्जुम का पुत्र मुहम्मद अयाज यूक्रेन में डाक्टरी की पढाई कर रहा है। जो युद्ध के चलते वहां फंसा हुआ है। इधर उसके परिजनों को तरह तरह की चिंताओं ने घेर रखा है। साथ ही सभी लोग उसकी सलामती के लियें दुआएं भी कर रहे हैं। इधर बिसौली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बगरैन निवासी कैमिस्ट राजेश कुमार गुप्ता का पुत्र आकाश गुप्ता यूक्रेन के खारकिव में एमबीएसए की पढ़ाई करता हैं। आकाश दो महीने पहले एक परिवार की शादी में शामिल होने के बाद यूक्रेन चला गया था। इस समय रूस-यूक्रेन की जंग में बदायूँ के दोनो छात्र फंसकर रह गये हैं। जिसकी परिजनों सहित सब को बडी चिंता है। परिवार के लोग भी बराबर संपर्क में हैं। आकाश ने बताया कि जहां युद्ध छिड़ा हुआ है। उससे वह काफी दूरी पर है। और पूरी तरह से सुरक्षित है। आकाश ने परिजनों को 28 फरवरी को बतन आने का भरोसा भी दिलाया है। दोनों छात्रों के सलामती के साथ घर वापस लौट आने के लियें तमाम लोग दुआयें भी कर रहे हैं। और सरकार से भी सभी भारतवासियों को सुरक्षित वापस लाने की कार्यवाही करने की उम्मीद ज़ाहिर की है।

रिपोर्ट-मुकीम अहमद