May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

इनामी बदमाश पुलिस ने धर दबोचे…

भरतपुर(विजय चौधरी)। बीती रात उद्योगनगर थाना क्षेत्र के गुनसारा में भरतपुर शहर व मथुरा में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले हथियारों से लैस बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। भरतपुर-मथुरा में पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाने वाले ईनामी बदमाश देवराज व प्रमोद फौजी गैंग के 5-5 हजार के दो इनामी बदमाशों सहित आधा दर्जन कुख्यात बदमाशो को हथियारों के साथ राजस्थान-यू.पी. बॉर्डर पर गिरफ्तार किया। बदमाशों की फायरिंग में पुलिस का प्राईवेट वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। थानाधिकारी उद्योग नगर चंद्रप्रकाश के साथ जिला विशेष पुलिस के कांस्टेबल अजब सिंह व वीरेन्द्र सिंह ने साहसपूर्ण कार्यवाही करते हुए बदमाशो का डटकर मुकाबला किया। भरतपुर व मथुरा में पिछले 2 माह में चेन स्नेचिंग की दो दर्जन वारदातो का खुलासा हुआ ।क्यू.आर. टी. टीम की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही । एक .32 कैलिबर पिस्टल, एक स्टार मॉडल पिस्टल तथा एक 315 बोर देशी कट्टे के अलाबा कई कारतूस बरामद। जयपुर से लूटी हुई एस- क्रॉस कार एच.आर. 30 क्यू 5522, ब्लैक पल्सर यू.पी. 85 ए.डब्ल्यू.1417 व सफेद अपाची पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बारदात को अंजाम देते थे । गुनसारा में शराब के ठेके के पास बैठकर किसी पेट्राल पम्प को लूटने की योजना बनाने की जानकारी पर उद्योगनगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की । गिरफ्तार बदमाशों में से इनामी बदमाश देवराज व लब्बू उर्फ लवकुश की भरतपुर पुलिस को काफी दिन से तलाश थी। बदमाशों को रोकने के लिए कांस्टेबल अजब सिंह 205 ने जब कार को अड़ा दिया बदमाशों की पल्सर मोटरसाइकिल के आगे बदमाशों ने कर दी फायरिंग जिसकी गोली कार के ड्राईवर साईड के बम्पर पर लगी। थानाधिकारी उद्योगनगर तथा कांस्टेबलअजब सिंह 205 व वीरेन्द्र सिंह 558 ने अपनी-अपनी सर्विस पिस्टल से आत्मरक्षार्थ फायर किये पुलिस की फायरिंग के बाद मोटरसाईकिल छोड़कर पैदल-पैदल खेतों की तरफ भागे बदमाशों का पीछा किया तो बदमाश देवराज ने पिस्टल से एक फायर कानि.अजब सिंह 205 पर और प्रमोद फौजी ने एक फायर कानि. वीरेन्द्र सिंह 558 पर किया लेकिन दोनों कांस्टेबल ने आत्मरक्षार्थ एक-एक और फायर करते हुए जान को जोखिम में डालकर दोनो बदमाशो से पिस्टल छीन कर उन्हें धर दबोचा। भागने वाले तीसरे ईनामी बदमाश लब्बू उर्फ लवकुष को थानाधिकारी उद्योगनगर ने धर दबोचा। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे सौंख रोड़ पर पेट्राल पम्प की लूट करने के लिए दो दिन पहले ही पलवल व अलीगढ़ से मथुरा आये थे कार्यवाही के दौरान बिना नम्बरी मोटरसाईकिल पर सवार दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर कच्चे रास्ते से सौंख की तरफ भागने में सफल रहे लेकिन कार में सवार तीन अन्य बदमाशों को पीछा करते हुए हेडकांस्टेबल मनोज कुमार 63, हुकम सिंह 809, कांस्टेबल रामनरेश 1948 व केशव सिंह 413 ने घेराबंदी कर लिया पकड़। क्यू.आर.टी. टीम के सहायक उप निरीक्षक मंगतू सिंह व हेडकांस्टेबल अतुल के नेतृत्व में गुनसारा पहॅुंची टीम ने भी घेराबंदी कर सर्चिंग में उद्योगनगर पुलिस का सहयोग किया। कॉर्डन व सर्च में कांस्टेबल रामावतार सिंह, शिवकुमार, वासुदेव व नीरज की सराहनीय रही भूमिका। गैंग के सदस्यों के खिलाफ मथुरा, अलीगढ़, भरतपुर, आगरा, जयपुर, पलवल में कई आपराधिक मामले है दर्ज और कई मामलों में है वांछित। गिरफ्तार आरोपियों के नाम बताये गए है देवराज उर्फ देवेन्द्र पुत्र अजुर्न सिंह जाट आयु 32 साल निवासी सिंगोनी थाना नौहझील जिला मथुरा, उ.प्र. – हाल – महगाया थाना उद्योगनगर जिला भरतपुर, संदीप कुमार उर्फ प्रमोद फौजी पुत्र रघुनाथ सिंह जाट आयु 32 साल निवासी हीरपुरा थाना पिसावा जिला अलीगढ उ.प्र, लवकुश उर्फ लब्बू पुत्र गोविंदा सिंह जाट आयु 21 साल निवासी नौदरा थाना मगोर्रा जिला मथुरा, ललित पुत्र हरिपाल सिंह जाट आयु 24 साल निवासी राजीव नगर, समसाबाद, थाना कैम्प जिला पलवल हरियाणा, हेमंत कुमार पुत्र हरीचन्द ब्राह्मण आयु 23 साल निवासी मोहन नगर, पलवल रेल्वे स्टेशन के पास थाना कैम्प जिला पलवल हरियाणा तथा गंगासिंह पुत्र रघुनाथ सिंह जाट आयु 23 साल निवासी हीरपुरा थाना पिसावा जिला अलीगढ़ उ.प्र.।