May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

जहरीली शराब पीने से सात की मौत की पुष्टि, बढ़ सकती है संख्या!

अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर गिरी गाज, सरकार देगी मृतकों के परिजनों और पीड़ितों को आर्धिक सहायता

भरतपुर। रूपवास के चकसामरी गाव में जहरीली शराब पीने से 7 जनो की मौत के बाद चेती राज्य सरकार की पुलिस, प्रशासन एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर गाज गिरी है । यहाँ मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई जनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। एसडीएम रूपवास ललित मीणा को एपीओ किया गया है । भरतपुर के जिला आबकारी अधिकारी सहित सहायक आबकारी अधिकारी, एन्फोर्समेंट ऑफिसर राकेश शर्मा, बयाना आबकारी थाने के पेट्रोलिंग ऑफिसर रेवत सिंह राठौड, बयाना आबकारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह, रूपवास में आबकारी एन्फोर्समेंट थाने का सम्पूर्ण स्टाफ, पुलिस थाना रूपवास के सहायक उप निरीक्षक मोहन सिंह व दो अन्य पुलिसकर्मी जिनमें बीट इंचार्ज एवं बीट कांस्टेबल शामिल बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शराब दुखांतिका पर दुःख व्यक्त किया है । मृतको के परिजनों को 2-2 लाख रूपये तथा अन्य पीडितो को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता मिलेगी। भरतपुर के संभागीय आयुक्त मामले की जाँच करेंगे