May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

भारत ने कैनबरा में हासिल की पहली जीत, तीसरे वनडे में 13 रन से हारा ऑस्ट्रेलिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 13 रन से हराकर  सीरीज में अपना सफाया होने से बचा लिया

कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर भारत की यह पहली जीत है। इससे पहले उसने यहां 2 मैच खेले और दोनों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया की इस मैदान पर यह पहली हार है। उसने इससे पहले यहां  पर अब तक चार मैच खेले थे और सभी मैच में जीत हासिल की थी।ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार रहा था इस पिच पर ।

भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया। मेजबान टीम ने 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की । कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने 50 ओवर में 5 विकेट पर 302 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवर में 289 रन पर ऑलआउट हो गई।वह पूरे 50 ओवर भी नही खेल पायी ।
ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 4 बल्लेबाज 21 रन के भीतर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर ली थी। भारत का आज का मैच जीतने के कारण यह वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में 2-1 से खत्म हुई। हार्दिक पंड्या मैन ऑफ द मैच चुने गए। स्टीव स्मिथ मैन ऑफ दी सीरीज चुने गए।

कैनबरा में भारत की वनडे में यह पहली जीत है। इससे पहले उसने इस मैदान पर 2 वनडे खेले थे और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
हार्दिक पंड्या ने 76 गेंद पर नाबाद 92 ( 7 चौका , 1 छक्का  शामिल थे)और रविंद्र जडेजा ने 50 गेंद पर नाबाद 66 रनों ( 5 चौका , 3 छक्का शामिल थे )की पारी खेली। दोनों ने छठे विकेट के लिए नाबाद 150 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के कारण ही इतना बड़ा स्कोर खड़ा हो पाया । इन दोनों के अलावा विराट कोहली ने 78 गेंद पर 63 रन बनाए। केएल राहुल 5,  श्रेयस अय्यर 19 , शिखर धवन 16 और  शुभमन गिल 33 रन ,बनाकर पवेलियन लौटे। इंडिया के ओपनर आज अपने बैट से कमाल नही दिखा पाये और जल्दी ही पवेलियन चले गये।ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्टन एगर ने 44 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, एडम जंपा भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एरोन फिंच हाइएस्ट स्कोरर रहे। एरॉन फिंच ने 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 82 गेंद में 75 रन बनाए।कप्तान ने खेली कप्तानी पारी।  ग्लेन मैक्सवेल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। मैक्सवेल ने अपने वही अंदाज से अपनी पारी को आगे बढ़ाया जिसके लिये वो जाने जाते है 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 38 गेंद में 59 रन बनाए। विकेटकीपर एलेक्स कैरी 38 रन बनाकर आउट हुए।
एश्टन एगर ने 28 गेंद में 28 और मार्नश लबुशेन ने 31 गेंद में 22 रन बनाए। कैमरन ग्रीन 27 गेंद में 21 रन  बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने। उनका कैच रविंद्र जडेजा ने लपका। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 51 रन देकर 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह ने 43 और टी नटराजन ने 70 रन देकर 2-2 विकेट अपने नाम किए। कुलदीप और जडेजा को 1-1 सफलता मिली