May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

ऐकेई फिल्म्स मथुरा के बैनर तले शीघ्र आएगी भावनात्मक फिल्म “मेरे पापा”

मथुरा। ऐकेई फिल्म्स मथुरा, कला जगत के अलग-अलग क्षेत्रों (जैसे गायन डांस और अभिनय) में उभरते कलाकारों को एक सक्षम प्लेटफार्म मुहैया कराने और उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने का सामाजिक कार्य काफी समय से करते आ रही हैं और अभी कुछ समय पहले भी ऐप्सकॉम एक्सेल फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती कोमल चौहान जी और आशु गौड़ जी ने युवाओं के ज्वलंत मुद्दे यानी डिप्रेशन पर जिंदगी नाम से फुल एचडी वीडियो रिलीज की थी, जो कि सुपरहिट रही थी। जनता ने जिंदगी वीडियो को बहुत सराहा था। ए के इ फिल्म्स मथुरा द्वारा, ब्रिज के स्थानीय कलाकारों को आगे बढ़ाने के प्रयास प्रशंसनीय है, क्योंकि जिंदगी वीडियो में भी स्थानीय गायक श्री राज शेखर सहित अन्य प्रतिभाओं ने ही काम किया था। अब एक बार फिर एसपकोम ऐक्सील फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती कोमल चौहान जी, ए के इ फिल्म्स मथुरा के बैनर तले, अगली फुल वीडियो मेरे पापा शीर्षक से लेकर आ रहे हैं। इस वीडियो में पिता और पुत्र के भावनात्मक रिश्ते और पिता के अपने पुत्र की सफलता हेतु किए गए संघर्षों के अनछुए पहलुओं को, बहुत ही प्रभावी रूप से दिखाया गया है। और जिंदगी नाम की पहली वीडियो की तरह ही इस वीडियो में भी, गायक श्री राज शेखर सहित, ब्रज के स्थानीय कलाकारों को ही बढ़ावा देने के प्रयास किए गए है। वीडियो में गाने के बोल और निर्देशन, श्री आशु गौर जी का है, निर्माता कोमल चौहान, मनोज गुलाटी और धनेश रावत है। वीडियो में मुख्य भूमिका ब्रज के राज शेखर और विक्रम सिंह की है। तथा राष्ट्रीय विकास संगठन भी इसमें सहयोगी है। इस अवसर पर राष्ट्रीय विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम सिंह राणा ने बताया कि – अक्सर देखने में यही आता है कि एक पिता अपने पुत्र की सफलता प्राप्ति के लिए जीवन भर संघर्ष करता रहता है और परिणाम स्वरूप पुत्र सफल भी हो जाता है, मगर तब तक अधिकतर पिता ये खुशियां बांटने के लिए जीवित ही नहीं रहते और जिस पुत्र को सफल बनाने के प्रयासों में पिता संघर्षशील रहता है , उस पुत्र की सफलता का आनंद लेने के लिए तब पिता के अतिरिक्त बाकी सब मित्र, व्यावसायिक साझीदार, रिश्तेदार, पत्नी आदि रह जाते हैं। इसलिए यह वीडियो पिता और पुत्र के आपसी रिश्ते के इसी भावनात्मक पहलू को दर्शाती है। श्री ओम सिंह राणा ने यह भी बताया कि हमारा राष्ट्रीय विकास संगठन इस वीडियो मेरे पापा के निर्माण में इसलिए भी सहयोगी बना है क्योंकि यह वीडियो, आज के इस भाग दौड़ के वातावरण में भी, पिता और पुत्र के रिश्ते के इन सभी भावनात्मक पहलुओं की तरफ आज के तथाकथित आधुनिक समाज, विशेषकर युवा वर्ग का ध्यान दिलाने में बहुत ही अच्छी और सार्थक भूमिका निभाएगी। और इससे पहली वीडियो जिंदगी की तरह ही यह वीडियो भी सुपरहिट साबित हो, इसके लिए श्री ओम सिंह राणा ने श्रीमती कोमल चौहान जी और श्री आशु गौड़ जी सहित, मेरे पापा की पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। ताकि ए के इ फिल्म्स आगे भी स्थानीय कलाकारों को इसी तरह बढ़ावा देकर प्रोत्साहित करती रहे।