May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में बांटे गए प्रमाण पत्र

मुरादाबाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से प्राप्त एचएमआईएस रिपोर्ट के आधार पर डेटा वेलिडेशन/समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दी जानी वाली सुविधाओं के बारे में स्टॉफ से जानकारी प्राप्त की, साथ ही उन्होंने परिवार नियोजन सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और योग्य  दंपत्ति तक परिवार नियोजन  सेवा की पहुंच सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी और नोडल एनयूएचएम डॉ. डीके प्रेमी द्वारा डेशबोर्ड रैंकिंग के सुधार हेतु परिवार नियोजन के आंकड़ों में सुधार लाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह ने आशाओं को मिलने वाली परिवार नियोजन प्रोत्साहन राशि के बारे में जानकारी प्रदान की । जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक प्रमोद कुमार द्वारा आशाओं के  क्षेत्र के भ्रमण पर जोर दिया जिससे शहरी क्षेत्र के नियमित टीकाकरण एवं परिवार नियोजन सेवाओं को सुदृढ़ किया जा सके।
प्रमोद कुमार ने बताया कि पीएसआई-टीसीआईएचसी शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन की सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। टीसीआई यूनिवर्सिटी पर परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रभावी किर्यान्वयन हेतु टूलकिट, कोचिंग मॉडल एवं सामुदायिक स्तर पर होने वाली सफलतापूर्वक की गईं परिवार नियोजन संबंधी गतिविधियों का विवरण उपलब्ध है। इसी के साथ विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं जिनके अध्य्यन से अपना ज्ञानवर्धन किया जा सकता है।

इसी के अंतर्गत जिला कार्यक्रम प्रबंधक-एनएचएम रघुवीर सिंह, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर प्रमोद कुमार, एवं डीसीएए सचिन को टीसीआई यूनिवर्सिटी पर विभिन्न प्रकार के कोर्स किये जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा टीसीआई यूनिवर्सिटी से प्राप्त सर्टिफिकेट प्रदान किये गये।
बैठक में स्टॉफ नर्स को आधुनिक गर्भनिरोधक साधनों अन्तरा एवं छाया के प्रशिक्षण को पूर्ण करने के उपरान्त प्रमाणपत्र भी प्रदान किये गये।
इस बैठक को सफल बनाने में टीसीआई एच सी स्टाफ एव एनएचएम/एनयूएचएम स्टाफ का सहयोग रहा।