May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

सीबीसीआई कार्ड अक्षय कार्यक्रम ने 6 टीबी रोगियो को पोषण हेतु लिया गोद

मुरादाबाद। पीतल बस्ती स्वास्थ्य केन्द्र मे आयोजित एक कार्यक्रम मे राज्यपाल महोदया, उत्तर प्रदेश सरकार के आव्हान के बाद मुरादाबाद मे क्षय रोग विभाग की सहयोगी संस्था सीबीसीआई कार्ड द्वारा  टीबी रोग का इलाज ले रहे 6 रोगियो को पोषण सामग्री का वितरण किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीपीएम समन्वयक मनोज कुमार ने संस्था के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सयुक्त प्रयास के द्वारा ही हम भारत को 2025 तक क्षय मुक्त करने मे सफ़ल हो पायेगे।
   सीबीसीआई कार्ड के ज़िला समन्वयक विजय सिंह ने कहा कि सीबीसीआई कार्ड (अक्षय कार्यक्रम) क्षय रोग विभाग के साथ मिलकर मुरादाबाद ओर भारत को क्षय रोग मुक्त बनाने के लिये कटिबध है।

     एसटीएस ताजपुर  सन्दीप कुमार भारती ने कहा कि  सरकार टीबी रोग का इलाज ले रहे सभी मरीजो को 500 रुपये प्रतिमाह देकर हर मरीज को पोषण हेतु सहायता दे रही है। पोषक सामग्री प्राप्त करने बाले एक मरीज सोहन लाल ने कहा कि वह सरकार द्वारा सभी प्रकार की जांच, इलाज ओर पोषण हेतू 500 रुपये प्रतिमाह एव आज सीबीसीआई कार्ड के द्वारा दी गई पोषक सामग्री हम जैसे मरीजो के प्रोटीन सम्बन्धी समस्या का हल करने का एक अच्छा प्रयास है।इस अवसर पर पीपीएम समन्वयक मनोज कुमार राना, सरनम एनजीओ के राजेश पाठक, मुरादाबाद पॉजिटिव नेटवर्क सोसायटी की इशरत परवीन्,कार्तिक शिक्षण संस्थान के कमल सिंह, एसटीएस सन्दीप कुमार भारती,टीबीएचवी बब्लू सिह्, शशिवाला आदि मोजूद रहे।