May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

प्रशिक्षण में दी गई परिवार नियोजन साधनों और परामर्श की जानकारी

सीएचओ की तैनाती से घर के करीब मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएँ

मुरादाबाद। जनपद के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर  अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से  कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की तैनाती की जा रही है।  इनके माध्यम से जन समुदाय को उपकेंद्र स्तरीय बेहतर स्वास्थ्य  सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी । इससे लोगों को अपने घर के करीब ही प्राथमिक तौर पर जरूरी सेवाएं मिलने लगेगीं ।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और नोडल अधिकारी डॉ. जीएस मर्तोलिया ने मुख्यचिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में सीएचओ के प्रशिक्षण के दौरान बताया कि  जनपद में 92 सीएचओ रखे जाने हैं जिसके सापेक्ष 36 सीएचओ की नियुक्ति हो गई है और उन्हें परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत विभन्न गर्भनिरोधक साधनों हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सीएचओ को  प्रशिक्षण के दौरान थ्योरी के साथ ही प्रैक्टिकल की तैयारी करवाई जा रही है । सभी को बताया गया कि कोरोना काल में किस तरह से  सोशल डिस्टेन्स को मेंटेन रखते हुये ओपीडी और ऑनलाईन ओपीडी करनी है, बायोवेस्ट, टीकाकरण, हाईरिस्क प्रेग्नेंसी,शुगर की जाँच, टीबी की जाँच, प्रीवियस सीजर डिलीवरी पर इन्वेस्टिगेशन, ब्लड टेस्ट  आदि विषयों पर साथ जानकारी प्रदान की गई।

जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ मीरा गौतम ने नवीन गर्भनिरोधक साधन अन्तरा और छाया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की और साथ ही परिवार नियोजन काउंसिलिंग के चरणों के बारे में भी बताया कि आप जब परिवार  नियोजन हेतु  परामर्श करेंगे  तो आप लोगों को केवल  एक सही राय देनी है  लेकिन कौन सा साधन  उन्हें लेना है यह  उस दंपत्ति को ही  तय करना होगा और परिवार नियोजन सेवाओं में अन्तरा,छाया,आईयूसीडी, महिला नसबन्दी आदि सेवाओं की काउंसिलिंग कैसे करनी  हैं।
एफपीएलएमआईएस प्रबन्धक दीपक कुमार ने बताया कि हमे जो भी कार्य करना है उसकी ससमय रिपोर्टिंग भी करनी होती है तभी हमारे कार्य का आंकलन भी हो पाता है अतः सभी ससमय अपनी रिपोर्ट संबंधित अधिकारी को भेजना सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार ने सभी को बताया की सभी अपनी-अपनी फैसिलिटी पर अच्छे से काम करें ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं में हम अपने जनपद का नाम और बेहतर कर सकें।