May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

अब ट्राई साइकिल वाले बाबा की मदद का शुरू हुआ कारवां…

आगरा। कांजी बड़े वाले बाबा,किताब वाले बाबा और रोटी वाली अम्मा के बाद अब आगराइट्स ने ट्राई साइकिल वाले बाबा के लिए आगराइट्स ने दिल खोल दिया है।सोशल मीडिया पर विकलांग ट्राई साइकिल वाले बाबा की गुहार सुनकर लोग बाबा की मदद करने को आगे आ रहे हैं।आज कल्याणम फाउंडेशन द्वारा बाबा को एक महीने का राशन दिया गया और साथ ही फाउंडेशन ने उनकी हर तरह की मदद का संकल्प भी लिया।
आपको बता दें कि आगरा के थाना लोहामंडी के सामने एक गरीब विकलांग बाबा अपनी ट्राई साइकिल पर टॉफी,बिस्किट आदि सामान बेचते हैं।बाबा के परिजन खुद रिक्शा चलाकर पेट पाल रहे हैं और बाबा की मदद करने में अक्षम हैं। बाबा की पत्नी हादसे में जल गई हैं और उन्हें इलाज की जरूरत है। बाबा ट्राई साइकिल पर सामान बेचकर बमुश्किल 100 रुपये प्रतिदिन कमा पाते हैं,जिससे उनकी भूख मिटाने भर का ही इंतजाम हो पाता है। आगरा के एक सोशल मीडिया यूजर नवनीत द्वारा बाबा का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।कुछ ही समय बाद यह वीडियो वायरल हो गया।सोशल मीडिया यूजर्स ने फेसबुक,इंस्ट्राग्राम और ट्विटर पर फ़िल्म कलाकार सोनू सूद समेत कई लोगों तक वीडियो पहुंचा दिया।
वायरल वीडियो को देखने के बाद कल्याणम फाउंडेशन की समाजसेवी प्रतिमा भार्गव और अलका भार्गव ने स्वयम जाकर बाबा से मुलाकात की और उनकी मदद की।प्रतिमा भार्गव ने प्रशाशन से बातचीत कर अम्मा का इलाज करवाने और उनका राशन कार्ड बनवाने की भी बात कही है। हालांकि बाबा को अभी काफी मदद की दरकार है और उन्हें सोशल मीडिया और मीडिया के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन उनके अंजान अपने उनकी मदद के कारवां कोआगे बढ़ाने में जुट गए हैं।