May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

फाइल फोटो

नए साल में लखनऊ व प्रयागराज के मध्य दौड़ेंगी विद्युत संचालित ट्रेनें

ऊंचाहार/रायबरेली। नए साल के शुरू में ही कई राहत भरी खबर आयेंगी । सरकार ने सोमवार से जिस तरह देश के कई शहरों में मेट्रो की शुरुआत की है , उससे सवारी ट्रेनों के जल्द संचालन की संभावना बलवती हो गई है । इस बीच प्रयागराज और सूबे की राजधानी लखनऊ के मध्य रेल लाइन पर विद्युत संचालित ट्रेनों के संचालन का मार्ग प्रशस्त हो रहा है । प्रयागराज से ऊंचाहार तक रेल लाइन का विद्युतीकरण का काम पहले ही पूरा हो चुका है । उधर लखनऊ से रायबरेली तक भी रेल लाइन का विद्युतीकरण हो चुका है । रायबरेली से ऊंचाहार के मध्य करीब चालीस किलाेमीटर की दूरी में रेल लाइन का विद्युतीकरण न होने के कारण विद्युत संचालित ट्रेनों का संचालन नहीं शुरू हो पाया था । लेकिन अब जल्द ही इसमें सुखद खबर मिलने वाली है । ऊंचाहार से रायबरेली तक रेल लाइन में इस समय विद्युतीकरण का काम चल रहा है । यह काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है । रेलवे के सूत्रों ने बताया कि दिसंबर माह तक रेल लाइन के विद्युतीकरण का काम पूरा हो जाएगा । उसके बाद परिचालन को इस लाइन के परीक्षण के लिए सौंपा जाएगा । परिचालन प्रक्रिया ने यदि कोई व्यवधान नहीं आया तो जनवरी महीने से प्रदेश की राजधानी लखनऊ और धार्मिक नगरी प्रयागराज के मध्य बिजली संचालित ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा । इससे प्रदेश के दो बड़े शहरों के मध्य सफर करने में आसानी होगी और समय की भी बचत होगी । उधर सोमवार से सरकार ने कोरोना के कारण बंद चल रही बड़े शहरों की मेट्रो ट्रेन सेवा को शुरू कर दिया है । जिसे देखते हुए अनुमान लगाया जाता है कि देश में बंद चल रही रेलगाड़ियों का संचालन भी सरकार जल्द शुरू करेगी । इस बीच ऊंचाहार और रायबरेली के मध्य रेल लाइन के विद्युतीकरण का काम भी पूरा हो जाएगा । इस प्रकार से नए साल के प्रारंभ में ट्रेनों से सफर को लेकर आम जनता को एक साथ कई खुशखबरी मिल सकती है ।