May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

छः माह से लापता हैं हेमा मालिनी जी ……..?

मथुरा। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा द्वारा किसान गरीब मजदूर एकता समिति, महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति उत्तर प्रदेश के संयुक्त नेतृत्व में, “जन समस्या, जन जागरण अभियान यात्रा” जनपद स्तरीय छह दिवसीय यात्रा के पांचवे दिन प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों, लूट, हत्याओं, निजी करण, बेरोजगारी, महंगाई, शोषण के विरोध में “खुला मांग पत्र”।

  • तालाबंदी के दौरान 5 माह का बिजली बिल माफ हो।
  • तालाबंदी के दौरान बंद स्कूलों की 5 माह की फीस माफ हो।
  • प्रदेश में प्रदेश भर में स्मार्ट मीटरों द्वारा खुली लूट तत्काल बंद हो।
  • निजी करण पर तत्काल रोक लगाई जाए।
  • बेरोजगारी खत्म कर रोजगार उपलब्ध करायें।
  • बलात्कारियों पर बिना किसी भेदभाव के कठोर कार्रवाई हो।
  • स्वास्थ्य, शिक्षा, यातायात, रोजगार की व्यवस्था राज्य द्वारा हो।
  • खोखा, रेडी,फुटपाथ,विक्रेताओं को ओवरड्राफ्ट की सुविधा के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराए जाएं।
  • बैंकों की मनमानी पर रोक लगाई जाए।
  • उत्तर प्रदेश श्रम विभाग द्वारा योजना के नाम पर मजदूरों का आर्थिक शोषण तत्काल बंद हो।
  • अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यकों, पत्रकारों, बुद्धिजीवियों की हत्या शोषण करने वालों पर कठोर कार्यवाही हो।
  • 6 माह से लापता माननीय सांसद हेमा मालिनी जी की गुमशुदगी /लापता की सूचना पुलिस द्वारा दर्ज की जाए।

लुकेश राही और ताराचंद गोस्वामी ने संयुक्त बयान देते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों, गरीबों, मजदूरों, पत्रकारों की हत्यारी औऱ तानाशाही से सरकार है।
उपरोक्त यात्रा बिजलीघर से भूतेश्वर, डीग गेट, भरतपुर गेट, घीया मंडी, चौक बाजार, छत्ता बाजार,होली गेट,पुराना बस स्टैंड, टैंक चौराहा होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुँचकर उपजिलाधिकारी अतिरिक्त प्रभार श्याम मोहन चौहान जी को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर रमेश सैनी,ताराचंद गोस्वामी,लुकेश राही, लोकेश शर्मा, विक्रम शर्मा, राजेश कुमार, बृजलाल कामरेड,निरंकार प्रसाद सिंह, विवेक कुमार,अमित प्रकाश, कौशल कुमार,तेजाराम,विजय कुमार,आकाश बाबू,सौदान,गोलू,चित्रसेन मौर्य, सुभाष आदि।