May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

किसानो से अधिक व्याज व अन्य सरचार्ज वसुलने के विरोध भाकियू ने सौपा ज्ञापन

सम्भल। भाकियू अराजनैतिक असली नेे किसानो द्वारा बैको से लिये गये कर्ज पर अधिक ब्याज अन्य सरचार्ज वसुलने के विरोध मे प्रथमा यु0पी0 ग्रामीण बैक महा प्रबन्धक मुररादबाद के नाम शाखा प्रबन्धक नेकपुर के नाम एक ज्ञान सौपते।
भाकियू असली ने किसानो से बैको द्वारा अधिक ब्याज वसुलने के विरोध मे कई बार
ज्ञान सौपा लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने के कारण भाकियू असली ने एक बार फिर महा प्रबन्धक के नाम ज्ञापन सौा जिसमे कहा कि कोई बैक तीन लाख तक फसली कर्ज पर कोई भी सरचार्ज नही ले रहे है। जबकि प्रथमा बैक युपी ग्रामीण बैक तीन लाख तक की सीमा से सर्विस चार्ज निरीक्षण शुल्क आदि कई तरह के चार्ज वसुलकर किसानो का शोषण कर रहा है।किसानो के अधिकतर कर्ज खातो पर रिर्जव बैक के नियमो से अधिक ब्याज वसुल रही है।प्रथमा यु0पी ग्रामीण बैक द्वारा केसीसी पर चार गवाह लिये जा रहे है।कुछ शाखाओ पर फसली कर्ज देने से पहले परिवार के लोगो का व्यक्तिगतबीमा कराने की शर्त रखते है।प्रथमा यु0पी0 ग्रामीण बैक द्वाररा उनआरए खातो के समक्षते पर अन्यबैको के मुकाबले अधिक ररकम वसुल रही है। समस्त मांगो का समय से निस्तारण कराया जाये। इस मौके पर धर्मपाल सिह, अमर सिह, दिलशाद, नरेन्द्र सिह, बिरेन्द्र सिह, ला,ान सिह, मेवाराम, जयाल सिह, सोमाल सिह, महावीर सिह, अमररीश आदि शामिल रहे।