May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

पेड पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने व संचारी रोग से सचेत रहने की जानकारी दी

सम्भल। विकास क्षेत्र पवांसा के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर एसएमसी के सदस्यों व अभिभावकों संग उचित दूरी का पालन करते हुए बैठक आयोजित की गई, जिसमें पेड़ पौधों को लगाने व उनकी सुरक्षा की समीक्षा की गई साथ ही, संचारी रोगों से सचेत रहने की भी जानकारी दी गई।
प्रभारी प्रधानाध्यापक अतुल कुमार शर्मा ने बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस है जिसमें हमारे राष्ट्रीय पशु पर कोई संकट ना आने पाए, हमें विचार करना होगा कि हम किस तरह बाघों की संख्या बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं? हम पेड़-पौधे लगाएं, बागवानी और हरियाली को बढ़ाएं तो हमारे और पशु पक्षियों के जीवन के लिए एक सुखद तथा मोहक वातावरण तैयार होगा । इस तरह हम अपने राष्ट्रीय पशु बाघ को भी एक अच्छा वातावरण दे सकते हैं। हम जानते हैं कि प्रकृति में पशु पक्षी और पेड़ पौधे यदि नहीं रहेंगे तो प्रकृति का संतुलन बिगड़ जाएगा और उसका परिणाम सम्पूर्ण मानव जाति को भुगतना पड़ेगा।
संचारी रोगों से सचेत करते हुए संकुल प्रभारी सेवाराम सिंह ने बताया कि बरसाती मौसम में विभिन्न बीमारियां पनपने लगती हैं और बीमारियों से बचने के लिए हमें उबले हुए पानी का प्रयोग करना चाहिए। भोजन को ढक कर रखें। मौसमी फल आम के छिलकों व गुठलियों को इधर उधर ना फेंककर सीधे कूड़ेदान में डालें, जिससे मक्खियाँ न पनपें। अपने आसपास जलभराव ना होने दें, कूलर के पानी को निरंतर बदलते रहें ताकि उसमें मच्छर पैदा न हों। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष धर्मपाल सिंह, हमारी बेटी संस्था के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह तेवतिया, ग्राम प्रधान बृजपाल सिंह, तृषा लोधी, आईना गुप्ता, श्यामभवी मिश्रा, मामराज सिंह, स्नेहलता चैधरी, देववती, चरन सिंह, अनुज शर्मा आदि लोग रहे। अध्यक्षता देवेन्द्र तेवतिया ने व संचालन सीमा चैधरी ने किया।