May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

ईद-उल-अजहा व रक्षा बंधन की व्यवस्था को लेकर ज्ञापन सौपा

सम्भल। सपा के जिला सचिव सईद अख्तर इसराईली ने लाॅकडाउन का पालन करते हुए ईद-उल-अजहा व रक्षाबन्धन की व्यवस्था को लेकर एक छे सुत्रीय ज्ञापन सौशल डिस्टेटिंग का पालन करते हुए चार लोगोे ने उपजिलाधिकारी को सौपा।
बुधवार को सपा के जिला सचिव के नेतृत्व मे एक ज्ञापन सौपते हुए कहा कि ईद-उल-अजहा का त्यौहार आ रहा है।जोकि लाॅकडाउन का पालन करते हुए सभी मुसलमान नमाज तो अपने घरो मे पढेंव कुर्बानी भी घर पर ही करे लेकिन शहर मे साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराई जाये मज्जिदो मे कब्रिस्तान इमामबारगाहो के आगे की सफाई दुरूस्त कराई जाये गली मोहल्लो मे भी सफाई व्यवस्था चाक चैबद कराई जाये समस्म शहर मे लगे कुडें के ढेरो को साफ किया जाये व ईद-उल-अजहा कि बाद जानवरो का जो मल्वा होता है।उसे जल्द से जल्द उढाया जाये समस्त शहर को सेनेटाईत किया जाये ईद-उलअज्हा व रक्षा बन्ध कमे मौके पर दिन मे चार पाच बार पानी की व्यवस्थ की जाये ईद-उल-अजहा व रक्षा बंन्धन के व सावन के अखिरी सोमवार के मौके पर 24 घन्टे विद्युत व्यवस्था दुरूस्त कराई जाये इस मौके पर मौ0 जुनेद , मुनीव, डा0 मुस्कान, मुनीव पठान, मुस्तुफा अरमान आदि शमिल रहे।