May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

सामाजिक दूरी का पालन नहीं, कैसे टूटे कोरोना की कड़ी

चन्दौसी: नगर के मुख्य बाजार और अन्य कई प्रमुख स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं करेंगे तो कोरोना की कड़ी को कैसे तोड़ा जाएगा। इस तरफ अब प्रशासन और पुलिस का भी कोई ध्यान नहीं है। संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। यह लापरवाही तब की जा रही है जब लगातार जिले में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।

यह लापरवाही कहीं सामुदायिक संक्रमण का कारण न बन जाए। इस बात की चिंता जागरूक लोगों को सता रही है। शनिवार को बाजार खुलने के साथ ही लोगों की भीड़ उमड़ गई। न सामाजिक दूरी का पालन किया गया और न काफी संख्या में लोगों ने मास्क लगाए।

यह लापरवाही तब की जा रही है जब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है। संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से काफी मरीज संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में यदि संक्रमित व्यक्ति बाजार में घूम गया और सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया गया तो सामुदायिक संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा है। वहीं दूसरी ओर सामाजिक दूरी का पालन सरकार अस्पताल और निजी अस्पतालों में भी नहीं हो रहा है। जबकि अस्पतालों में ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है।