May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

मथुरा में कोविड-19 की जागरूकता के लिए मास्क पहनो अभियान शुरू

मथुरा 11 जून। जनपद में कोरोना संक्रमण रोकनेेे के लिए निशुल्क मास्क वितरण कर जन जागरूकता का अभियान प्रारंभ किया गया है। यह -मास्क पहनो अभियान के रूप में शहर और देहात के अलावा कस्बाई क्षेत्रों में प्रारंभ किया गया है।अभियान में महिलाएं मास्क तैयार करेंगी और चौराहों पर स्वयंसेवी अपने हाथों से मास्क फ्री बाटेगे।

महिलाएं घरों पर नि:शुल्क तैयार कर स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रदान करेंगी

स्वयंसेवी चौराहों पर राहगीरों के ये मास्क पहनाएंगे

इस अभियान के लिए ब्रज यातायात समिति महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव सुश्री कोकल भाटिया द्वारा अपने बुटीक पर निःशुल्क मास्क बनवाए जाएंगे l इसका शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित द्वारा किया गया l दीक्षित ने कहा कि लॉक डाउन के समय से ही हमारी टीम के द्वारा अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें महिला टीम के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए समय-समय पर अपने घर में रहकर मास्क बनाए गए जिसको कोरोना योद्धाओं के साथ लोगों को निशुल्क वितरण किया गया l लोगों की मांग पर अब दोबारा मास्क बनवाए जा रहे हैं l

महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा के लॉक डाउन के समय से ही हमारी टीम की महिलाएं भी घरों में रहकर देश के लिए बहुत कुछ काम कर रही थी और लॉक डाउन के बाद से ही कोरोना योद्धाओं के साथ लोगों के लिए मास्क बनाना शुरू कर दिया था, जिसको टीम ने अपने कार्यक्रम के माध्यम से जगह-जगह निशुल्क बांटे गए l
महिला टीम के द्वारा एक बार फिर मास्क बनाना शुरू कर दिया है l टीम के द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ एक नया अभियान–मास्क पहनो अभियान शुरू किया गया है l प्रदेश सचिव कोकल भाटिया ने कहा देखा जा रहा है सरकार की सख्ती के बाद भी लोग मुंह पर मास्क नहीं लगा रहे हैं l लोगों को जागरूक करते हुए निशुल्क वितरण करेंगे जिससे वह खुद और दूसरे लोग सुरक्षित रह पाएं ।