May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

कोरोना वायरस की वजह से कम खर्चे में ही लोग कर रहे हैं अपनी बेटियों की शादी

चन्दौसी: कोरोना वायरस का खतरा कम नहीं हुआ है, लेकिन इस बीच तमाम माता पिता को अपनी बेटियां भी विदा करनी थी। उनके लिए भी यह मौका किसी सपने से कम नहीं था, क्योंकि तमाम खर्चों से इस समय लोगों को छूटकारा मिल गया। माता पि ता ने कम खर्च कर अपनी बेटियों को विदा कर दिया। दुल्हे को भी इस समय शादी में कम ही खर्च करना पड़ रहा है। ऐसे में जून माह में भी तमाम शादियां है। क्योंकि इसके बाद शादियों का शुभ मुहू्रर्त नवंबर माह में ही मिलेगा शादी मुर्हूत की एक बार फिर नजदीक है। 13 जून से शादियां शुरू हो रही हैं।

कोरोना वायरस के चलते 50 से अधिक लोग एकत्र नहीं किए जा सकते, लेकिन शादियां भी होनी जरूरी है। ऐसे में अब शादी करने वाले लोगों ने कुछ रिश्तेदारों और परिजनों के साथ मिलकर बेटियों को विदा कर रहे हैं। हालांकि इस बीच कुछ समस्या भी सामने आ रही है। क्योंकि भीड़ एकत्र न हो इसके लिए दूल्हा और दुल्हन अपने दोस्तों को भी नहीं बुला पा रहे हैं, लेकिन गरीबों के लिए यह मौका किसी सपने से कम नहीं है। क्योंकि उनकी बेटियों की शादी कम खर्च में हो जा रही है।