May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

विद्यालय प्रबंधन समिति की कार्यशाला सम्पन्न

करौली। आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) के तहत नीति आयोग, भारत सरकार एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज फ़ाउंडेशन के मध्य हस्ताक्षरित साझा सहमति पत्र (MoU) के अंतर्गत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज फ़ाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से सेंटर फॉर माइक्रोफाइनेंस (सीएमएफ) संस्था द्वारा करौली जिले के हिण्डौन ब्लॉक में चयनित 150 राजकीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण हेतु प्राथमिक कक्षाओं में अधिगम संवर्धन कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
सीएमएफ संस्था के जनरल मैनेजर विजय सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम हिंडौन ब्लॉक के इन विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 में हिंदी व गणित विषय में स्तर-आधारित व उपचारात्मक शिक्षण, विद्यालय में पुस्तकालय संवर्धन एवं ब्लॉक में शिक्षा के प्रति अनुकूल माहौल निर्माण हेतु कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 150 विद्यालयों को शामिल किया गया है, जिसके अंतर्गत शिक्षक क्षमतावर्धन, बच्चों के साथ स्तरीय एवं उपचारात्मक शिक्षण तथा सामुदायिक गतिशीलता पर कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम मैनेजर अमरेश शर्मा ने सीएमएफ़ संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि एसएमसी/एसडीएमसी के कर्तव्य एवं भूमिका, नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार 2009, एसएमसी/एसडीएमसी के मुख्य कार्य नामांकन, ठहराव, उपस्थिति, स्वच्छ विद्यालय एवं शौचालय के रखरखाव में एसएमसी/एसडीएमसी की भूमिका, समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रम बाल संरक्षण, कवच प्रोजेक्ट के तहत टीकाकरण करवाने में एसएमसी/एसडीएमसी की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी गयी। सामुदायिक गतिशीलता के तहत चयनित 150 विद्यालय के एसएमसी एवं एसडीएमसी सदस्यो का एक दिवसीय प्रशिक्षण 28 बैच मे किया गया । जिसमे 786 सदस्य उपस्थित हुये ।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री कैलाश चंद मीणा ने बताया कि सेंटर फॉर माइक्रोफाइनेंस द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए चलाया जा रहा कार्यक्रम बहुत महत्त्वपूर्ण है। इससे ब्लॉक में सीखने सिखाने का वातावरण निर्माण होगा। इस कार्यक्रम में ब्लॉक कार्यालय पूर्ण रूप से मदद करेगा।
एसएमसी / एसडीएमसी सदस्यो का प्रशिक्षण सीएमएफ़ संस्था के दक्ष प्रशिक्षको रामलाल शर्मा, जीतेंद्र शर्मा, मुकेश सैन, राजन, सुमेर, सरदार, संतोष, देवेंद्र द्वारा दिया गया ।

रिपोर्ट-ओमपाल सिंह