May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

कृषि विज्ञान केंद्र पर वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद ,जम्मू द्वारा कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

करौली। भारतीय एकीकृत चिकित्सा संस्थान (IIIM), जम्मू के तत्वधान में कृषि विज्ञान केंद्र करौली पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संस्थान के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी डॉ. एस. आर. मीणा ने कृषकों को विभिन्न औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती की तकनीकी एवं कृषि तकनीकी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उनकी औद्योगिक महत्वता के बारे मे बताया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के इंजीनियर अनिल कुमार कटारे ने कृषि विज्ञान केंद्र पर स्थापित आसवन इकाई यानी डिस्टलेशन यूनिट की जांच एवं परीक्षण कर किसानों को उससे औषधीय तेल कैसे तैयार किया जाता है की जानकारी दी। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. बच्चू सिंह ने आसवन इकाई का अवलोकन कर किसानों को अधिकाधिक औषधीय व सुगंधित पौधों की खेती करने पर जोर दिया। कृषि प्रसार वैज्ञानिक डॉ. आर. के. मीणा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकीओं को अपनाने पर बल देते हुए स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. बी. एस. मीणा ने आसवन इकाई के संचालन के लिए फार्म पर लगी लेमन एवं रोजा ग्रास उपलब्ध करवाकर इकाई पर तेल प्राप्त करके किसानों को अवगत कराया। शस्य वैज्ञानिक डॉ. शंकर लाल कस्वा व कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम.के. नायक ने किसानों को खाली या बेकार पड़ी भूमि पर सुगंधित एवं औषधीय पौधे लगाने तथा इसकी महत्वता के बारे में विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर विशाल बेनीवाल, गौरव सुवालका एवं लोकेश मीणा मौजूद थे।