May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

जिले भर में 2862 लोगों ने लगवाया करोना का टीका

  • जब तक कोविद -19 टीकाकरण का लक्ष्य नहीं होगा पूरा, तब तक निरंतर शिविर लगाकर कोरोना का लगाया जाएगा टीका चिकित्साधीक्षक डॉ- हरविंदर सिंह

संभल। जिले के सभी समुदायिक केंद्र, सीएचसी, पीएचसी से अतिरिक्त शिविर लगाकर कोविड-19 का टीकाकरण किया गया चंदौसी शिविर गली न.10, गणेश कॉलोनी में आयोजित किया गया। संभल में कोट पूर्वी रामलीला मैदान में शिविर लगाकर लोगों का टीकाकरण किया गया। गुन्नौर बदायूं स्टैंड पर शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया। बहजोई विकासखंड के ग्राम मऊ कठेर में शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया। सिरसी महमूदपुर जवाहरलाल इंटर कॉलेज में शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया। ऐसे ही बनिया खेड़ा ब्लॉक में शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ चंदौसी के चिकित्साधीक्षक डॉ हरविंदर सिंह एवं ब्लाक प्रमुख डॉ सुगंधा सिंह एवं पार्थ हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ वीरेश कुमार सिंह ने सयुक्त रूप से फीता काटकर किया। चिकित्साधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया की चंदौसी समुदायिक केंद्र क्षेत्र में वैक्सीन लगाने को लेकर कोई भी असुविधा किसी भी प्रकार के व्यक्ति को टीका लगवाने के बाद नहीं मेरा अनुमान है नहीं हुई है । अगर किसी को कोई भी समस्या है। तो किसी भी समय आ कर या मोबाइल नंबर पर बात कर सकते हैं उन्होंने कहा शिविर मे लोगो को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई गयी।सब लोगो को वैक्सीन लगवाने की जरूरत है । कोविड की तीसरी लहर की आशंका है।हमे अपनी और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करने को वैक्सीनशन कराना जरूरी है।शिविर के माध्यम से आसानी से वैक्सीन उन्ही के मोहल्ला मे उपलब्ध हो रही है।इससे लोगो मे जागरूकता बड़ी है।लोग अपने आसपास लग रहे कैंपो से लाभ उठा रहे हैं।अस्पताल के स्टाफ गिरजाशंकर जोशी, शुभम वार्ष्णेय, कल्पना भारती, रूपम कुमारी ने टीकाकरण किया। शिविर में शिवकुमार मौर्य, सभासद धारा सिंह, प्रभात कृष्णा, आकाश शर्मा, डॉ जयशंकर दुबे, अंकित मौर्य, सचिन भारद्वाज, आशा गोस्वामी, शीला सागर, राजेश पाल, अरविंद गुप्ता, अनुभव, भोला, अनेक पाल का विशेष सहयोग रहा।

https://www.aspkom.in/buy/bestsellers/kids/756/kids-toon-collection-disney-mcqueen-car-copperbottle-glass-combo/
Buy Friendship Day Special, Kids Toon Collection Combo of Disney Cars Lightning McQueen and Mater Printed Copper Bottle (900ml) and Glass (250ml) Set
Also available on Amazon and Flipkart