May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के जरिए टीबी रोगियों को खोजने का अभियान शुरू

संभल। देश को वर्ष 2025 तक क्षय रोग मुक्त बनाने के केन्द्र सरकार के संकल्प को साकार करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) भी क्षय रोगियों को चिन्हित करेंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरन्नुम रजा ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षय रोगियों को चिह्नित करने का विशेष अभियान 23 अगस्त से शुरू हो चुका है जो 30 सितंबर तक चलेगा। अभियान के दौरान जिले के 102 सीएचओ टीबी के मरीजों को खोज कर उनका इलाज करवाना सुनिश्चित करेंगे। सीएचओ अपने-अपने क्षेत्र में रोगियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें बीमारी के प्रति जागरूक करेंगे। साथ ही आशा व एएनएम घर-घर जाकर टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग करेंगी और टीबी के प्रति जागरूक भी करेंगी। जिला समन्वयक पंकज यादव ने बताया कि प्रत्येक आशा अपने क्षेत्र में भ्रमण करके ऐसे समस्त संभावित मरीजों को सूचीबद्ध करके संबंधित एएनएम के माध्यम से सैंपल दिलवाएंगी। साथ ही सैंपल को नजदीकी जांच केंद्र में भेजा जाएगा। इसके अलावा जो व्यक्ति सैंपल देने के लिए जाना चाहें तो उसका सैंपल नजदीकी जांच केंद्र में लिए जाने के लिए रेफर किया जाएगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि जनपद को 3109 जाँचें करने का लक्ष्य मिला है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नियुक्त सीएचओ द्वारा संबंधित आशा को उसके क्षेत्र में उपचाराधीन क्षय रोगियों के लिए प्रति माह औषधियां प्रदान की जाएंगी। साथ ही क्षय रोगियों की जांच व उपचार, निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत डीबीटी में सहयोग प्रदान करेंगी।