May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

पहले खुद को दिया सुरक्षा कवच, अब औरों को कर रहे जागरूक

पीलीभीत। कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने से पहले ही जनवरी में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। इसमें सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन के लोगों का टीकाकरण किया गया था। जिले में इन सभी का टीकाकरण लगभग पूरा हो चुका है। टीकाकरण से खुद को सुरक्षित करने के बाद अब पूरी टीम अन्य लोगों को संक्रमण से सुरक्षा में वैक्सीन का महत्त्व बताकर जागरूक कर रही हैं। खुद सेवा भाव से लगकर गांवों में जाकर फ्रंटलाइन के लोग अन्य लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसमें आशा, आंगनवाड़ी, हेल्थ वर्कर, चिकित्सक सहित अन्य लोगों का अपने अपने क्षेत्र में अलग अलग योगदान किया जा रहा है।

एस्प्कोम रुद्राक्ष राखी सेट भाई के लिए,फ्री डिलीवरी के लिए कूपन कोड का इस्तेमाल करें खरीदने के लिए लिंक खोलें https://www.aspkom.in/buy/gifts-collectables/festival/fancy-rakhi-combo-brother-sisters-love-rakhis-collection/

एस्प्कोम रुद्राक्ष राखी सेट
भाई के लिए, फ्री डिलीवरी के लिए कूपन कोड का इस्तेमाल करें
खरीदने के लिए लिंक खोलें
https://www.aspkom.in/buy/gifts-collectables/festival/fancy-rakhi-combo-brother-sisters-love-rakhis-collection/

जिले में आकड़ों की माने तो 8782 फ्रंटलाइन के वर्करों को पहली डोज का टीका लगा है तो 6535 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है। इसी तरह से 8052 हेल्थ वर्करों को पहली डोज और 6765 लोगों को दूसरी डोज पूरी हो चुकी है। वही जनपद में 18 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 3 लाख 51 हज़ार 160 लोगो को पहली डोज़ तथा 51 हज़ार 241 लोगो को कॉविड टीकाकरण की दूसरी डोज़ लग चुकी है। सीएमओ डा. सीमा अग्रवाल ने बताया कि 98 फीसदी हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन के लोगों का टीकाकरण हो चूका है। सभी सुरक्षित हैं। अब उनकी टीम अन्य लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रही है। डॉ. अग्रवाल ने बताया स्वास्थ्य कार्यकता निरंतर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों से जनपद को कोरोना मुक्त बनाने एवं कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए प्रेरित कर रहे है। उन्होंने लोगो से अपील की सभी लोग जल्द से जल्द आगे आकर टीकाकरण करवाएं। कोविड को मात देने के लिए एक मात्र उपाय टीका ही है। सभी पात्र लोगों को टीकाकरण का लाभ लेना चाहिए। टीका लगवाने के बाद भी दो गज की दूरी और मास्क है जरुरी जैसे मूलमंत्र को अपनाते हुए अपनों हाथों को बार बार धुलते रहें या सेनीटाइज करने के साथ साथ कोरोना से बचाव के लिए सभी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें।