June 1, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

नवागंतुक वित्त एवं लेखाधिकारी से यूटा प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

बरेली। बरेली जनपद में नवागंतुक वित्त एवं लेखाधिकारी योगेश कुमार से यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में यूटा प्रतिनिधिमंडल ने वुके देकर शिष्टाचार मुलाकात की। जहां पर लेखा अधिकारी योगेश कुमार ने शिक्षकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने एवं उनकी समस्याओं को वरीयता में निस्तारण करने की बात कही और बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि शिक्षकों के लंबित पड़े बिलों का जल्द से जल्द भुगतान कराया जाए। जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बरेली में नवनियुक्त शिक्षकों की प्रथम एवं द्वितीय सूची में ज्वाइन हुए लगभग 1100 शिक्षकों के जुलाई माह वेतन के वेतन वृद्धि लगाने के लिए ज्ञापन भी दिया जिसे लेखा अधिकारी ने बताया कि जिन की नियुक्ति 31 दिसंबर से पहले हैं उन सभी की वेतन वृद्धि लगेगी। साथ ही नवनियुक्त शिक्षकों के एरियर भुगतान की बात कही जिस पर लेखा अधिकारी ने बताया कि जल्द प्रक्रिया पूर्ण कराकर भुगतान कराया जाएगा। इस मौके पर जिला महामंत्री हरीश कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज पलियाल जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह संगठन मंत्री जितेंद्र पाल, हेमंत कुमार, रवि कुमार,अमित कुमार,राजेश कुमार सिंह, रामनगर ब्लॉक अध्यक्ष पवन दिवाकर कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह महामंत्री रामकिशन मौर्य इत्यादि मौजूद रहे।

एस्प्कोम रुद्राक्ष राखी सेट भाई के लिए,फ्री डिलीवरी के लिए कूपन कोड का इस्तेमाल करें खरीदने के लिए लिंक खोलें https://www.aspkom.in/buy/gifts-collectables/festival/fancy-rakhi-combo-brother-sisters-love-rakhis-collection/

एस्प्कोम रुद्राक्ष राखी सेट
भाई के लिए, फ्री डिलीवरी के लिए कूपन कोड का इस्तेमाल करें
खरीदने के लिए लिंक खोलें
https://www.aspkom.in/buy/gifts-collectables/festival/fancy-rakhi-combo-brother-sisters-love-rakhis-collection/

समाजवादी पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने बांटे मनोनयन पत्र

बरेली। दिनांक 27 जुलाई 2021 को समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कमल साहू ने पिछड़ा वर्ग कमेटी में नामित पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र बांटे जिसमें जिला महासचिव प्रताप प्रजापति जिला उपाध्यक्ष आदेश पटेल जिला उपाध्यक्ष राजकुमार यादव जिला उपाध्यक्ष महेश पाल लोधी और जिला सचिव गौरव साहू को बनाया कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अगम मौर्य जिला महासचिव सत्येंद्र यादव पूर्व विधायक छोटे लाल गंगवार यू जनसभा के जिला अध्यक्ष गजेंद्र कुर्मी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष मुकेश यादव जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र श्रीवास्तव व जितेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे ।