May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

प्रदेश में पहली बार श्रम विभाग की योजनाएं जरूरतमंदो तक पहुंची

ऊंचाहार/रायबरेली। श्रम विभाग की विभिन्न योजनाएं पहले पार्टी विशेष के कार्यकर्ताओं के लिए होती थी । सूबे में भाजपा सरकार के गठन के बाद श्रम विभाग की हर योजना का लाभ उन गरीब मजदूरों तक पहुंचा है जो उसके हकदार थे । यह विचार प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन व पंजीयन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऊंचाहार में आयोजित श्रम विभाग के हितलाभ योजना के लाभार्थियों को लाभ वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए ।
श्रम मंत्री ने कहा कि 2017 में जब उन्होंने श्रम विभाग की जिम्मेदारी संभाली , तब इस विभाग की बदतर स्थित थी । सीधे गरीब मजदूरों से जुड़े इस विभाग का लाभ पूर्व में पार्टी विशेष के लोगों को मिलता था । लेकिन भाजपा सरकार के गठन के बाद इस विभाग की स्थिति को सुधारा गया और इस विभाग की हर योजना का लाभ गरीब मजदूरों तक पहुंचाया गया । यही नहीं पंजीयन और नवीनीकरण का शुल्क भी पचास रुपए से घटाकर बीस रुपए किया गया । इस विभाग द्वारा भवन निर्माण , इलाज के लिए , बच्चो की पढ़ाई के लिए , गरीब मजदूरों की लड़कियों की शादी के लिए विभाग द्वारा गरीबों को मदद सुलभ कराई गई । साथ ही साथ कोरोना काल को देखते हुए पंजीयन व नवीनीकरण शुल्क को माफ किया गया । यदि किसी जनसुविधा केंद्र द्वारा आवेदन का शुल्क लिया जाता है तो उसकी रसीद भेजने पर वह राशि भी मजदूर को दी जाती है । उन्होंने कहा कि गरीब मजदूर के बच्चे भी अफसर बन सकें , इसके लिए श्रम विभाग द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु सहायता दी जा रही है । इस दौरान उन्होंने चिकित्सा सहायता योजना के तहत कुल 17174 लाभार्थियों को चार करोड़ , छः लाख चालीस हजार रुपए , शिशु मातृत्व एवं बालिका मदद योजना के तहत कुल 707 लाभार्थियों को दो करोग 58 लाख 19 हजार रूपए ,कन्या विवाह योजना के तहत 369 लाभार्थियों को दो करोड़ तीस हजार , संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत 363 सायकिल व 402 छात्रवृत्ति ,मृत्यु विकलांगता सहायता योजना के तहत 11 लाभार्थियों को 22 लाख और अंत्येष्ठि सहायता योजना के तहत 11 लाभार्थियों को 2 लाख 75 हजार रुपए की सहायता राशि का वितरण किया गया ।

इससे पूर्व ऊंचाहार प्रधान संघ अध्यक्ष सुशीला यादव के नेतृत्व में प्रधान विमला उपाध्याय , उमा सिंह , धनराज यादव , अनुज उपाध्याय आदि ने स्वागत किया । ऊंचाहार नगर पंचायत की ओर से सूरज मौर्य , अभिलाष चन्द्र कौशल आदि ने स्वागत किया । जबकि शिक्षा जगत से पीजी कालेज के प्राचार्य रुदल यादव , खंड शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी , उपजिलाधिकारी राजेन्द्र शुक्ला आदि ने बुकें देकर उनका स्वागत किया । श्रम विभाग के अधिकारियों बी के राम , रमेश कुमार पाल , राम अवतार सैनी आदि ने कार्यक्रम आयोजन में बड़ी भूमिका निभाई । इस मौके पर भाजपा के पूर्व विधान सभा उम्मीदवार उत्कृष्ट मौर्य , दिलीप मौर्य , राकेश मौर्य प्रबंधक , राकेश मौर्य , श्रीराम पाल आदि मौजूद थे ।