May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

चोरों का कहर: हर रोज टूट रहे है घरों के ताले, पुलिस मामले को दबाने मे जुटी

ऊँचाहार/रायबरेली। चोरों के कहर से क्षेत्र के लोगों का जहाँ जीवन पर प्रभावित है तो वहीं उनके जीवन में अमन खत्म हो गया है। ऐसी स्थिति में क्षेत्रवासियों का अब पुलिस कप्तान से उम्मीदें बढ़ी हैं। पुलिस रात्रि गस्त करती है उधर चोर घरों और दुकानों का ताला तोड़ माल उड़ाकर मलाई काट रहे हैं।चोरों के मामले में पुलिस व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।
ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र के बीकरगढ़ का है जहाँ सरेनी गाँव के मूल निवासी अर्जुन प्रसाद की बीकरगढ़ स्थित एक घर है जहाँ से शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर नक़दी समेत लाखों के जेवरात पार कर दिया। लाखों के इस चोरी से क्षेत्र के लोगों में अत्यन्त भय व्याप्त है। इस बावत पीड़ित के साले वीरू तिवारी ने बताया कि एक पड़ोसी द्वारा भुक्तभोगी जीजा को दरवाजा खुले होने का पता चला तभी पड़ोसी की सूचना पर मौके पे पहुँचने पर घर का ताला टूटा और दरवाजा खुला था भुक्तभोगी ने जब अन्दर जाकर देखा तो सारा सामान अस्त व्यस्त था तथा डेढ़ लाख की नक़दी, एलईडी टीवी व अन्य सामान समेत लाखों के जेवरात यथावत स्थान पे न मिलने पर भुक्तभोगी के होश उड़ गये। पीड़ित ने चोरी हुए सामान का आँकलन कई लाख रुपये किया है उनका कहना है की चोरी में सात तोला सोना,डेढ़ किलो चाँदी व तकरीबन अस्सी हजार कीमत की एलईडी टीवी, इंडैक्सन चूल्हा समेत डेढ़ लाख रुपये नक़दी शामिल है। बताते चलें कि इसके पूर्व में हुई दर्जनों से अधिक चोरियों का पुलिस अबतक खुलासा नही कर सकी। शायद यही कारण है कि मनबढ़ चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं और कोतवाली पुलिस के कार्यशैली की कलई खुल गई है। फिलहाल मामले में पीड़ित अर्जुन प्रसाद ने कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए मामला पंजीकृत करने की माँग की है।