May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

भारत के प्रथम गृहमंत्री, लौह-पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि…

ज आज़ाद भारत के प्रथम गृहमंत्री, लौह-पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि है। बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधान रॉय ने कहा था कि उन्होंने सरदार पटेल को अपनी संभावित मृत्यु के बारे में जिस तरह से बातें करते और हास-परिहास करते देखा था, वह उनके लिए अभूतपूर्व था। बिधान बाबू स्वयं एक डॉक्टर थे लेकिन उनके समस्त प्रयासों के बावजूद विधि का विधान ज़्यादा मज़बूत रहा और सरदार पटेल ने 15 दिसम्बर 1950 को इस संसार को अलविदा कह दिया। उनके निधनोपरांत देश के 1500 आईपीएस और आईएएस अधिकारियों ने उनकी याद में विशेष संकल्प सभा आयोजित की और उस सभा में ईमानदारी व सत्यनिष्ठा की शपथ ली। कहते हैं कि उनकी अंतिम यात्रा में दस लाख से ज़्यादा लोग शामिल हुए थे।. सरदार पटेल जी का जीवन और व्यक्तित्व इतना विराट है, जिसे शब्दों में पिरो पाना संभव नहीं है।सरदार साहब भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक हैं, उन्होंने जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान कर एक अखंड भारत को आकार दिया। उनका दृढ़ नेतृत्व और राष्ट्र समर्पण सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।राजनीति में त्याग, संकल्प, मजबूत इच्छाशक्ति और जन स्वीकार्यता को समग्रता से परिभाषित करने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को उनकी पुण्यतिथि पर इस कृतज्ञ राष्ट्र का सादर नमन! 🙏🏻