May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

राधावैली में लगे हैं कूड़े के ढेर, बदबू फैली

मथुरा। राधावैली में यूं तो घर-घर से कूड़ा उठाने का सिस्टम बना हुआ है, लेकिन ये कूड़ा जहां डाला जा रहा है वहां कूड़े के ढेर लग गए हैं। कहने को तो कूड़ा उठाने को गाड़ी आती है लेकिन उसके आने की अनियमितता ने बदबूभरा वातावरण बना रखा है।
राधावैली निवासी उमेश भरतिया का कहना है कि उनके मकान के इर्द-गिर्द कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। निकट ही माल है जहां कालोनीवासी रोजमर्रा की खरीददारी करने आते रहते हैं। शाम को लोगों का जमावड़ा रहता है। यहां फैली गंदगी और बदबू से माल में आने वाला हर शख्स परेशान है। उनका कहना है कि मेरे घर के चारों ओर खाली प्लाट हैं जिन्हें सफाई कर्मचारियों ने कूड़ाघर बना दिया है। हालत यह है कि हमें अपने घर की खिड़की दरवाजे हमेशा बंद रखने पड़ते हैं, घर में दमघोंटू वातावरण रहता है, खिड़कियां खोलते ही बदबूदार झोंके आते हैं। पूरे परिवार का जीवन नारकीय हो गया है।