May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

मथुरा। 27 जनवरी 1956 को अलीगढ़ निवासी क्षत्रिय श्री हरिश्चंद्र सिंह व शैलकुमारी सिंह के परिवार में जन्म लिया,उन्होंने खुद को राजनीति में पूरे दम खम से स्थापित किया। कलकत्ता जिला कांग्रेस कमेटी में सचिव भी रहे, CUS ,सदस्य ,AICC सदस्य रहे,1996 में राज्यसभा सांसद चुने गए, संयुक्त मोर्चा संचालन समिति सदस्य,केंद्रीय विद्यालय संगठन के बोर्ड ऑफ गवर्नर, गाज़ियाबाद, वनारस टेलीफोन समिति में सलाहकार रहे,सपा को घुटी पिलाकर बड़ा किया तथा राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता रहे, बाद में मुलायम सिंह ने उन्हें सपा से निष्कासित भी किया, पुनः2016 में सपा समर्थन से स्वतंत्र राज्यसभा सांसद बने।
2011 में राष्ट्रीय लोकमंच पार्टी का गठन किया, संक्षिप्त में कहें तो स्व.श्री अमर सिंह जी ने विवादों में रहकर भी राजनीति व कई राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक सख्सियतों पर अपना प्रभाव रखा । राजनीतिक भूमिकाओं से अलग उन्होंने दो फिल्मों हमारा दिल आपके पास है की वहीं जेडी नामक फ़िल्म में में एक राजनेता के रूप में अभिनय किया । उन्होंने क्षत्रियों के हित की लड़ाई भी जारी रखी समय ठीक से याद नहीं मथुरा के गांव छटीकरा में क्षत्रिय महासम्मेलन कराया था।
निश्चित रूप से वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी व जीवट इंसान थे। उन्होंने हमारे पारिवारिक शादी विवाह कार्यक्रमों में भी शिरकत की दो बार हमारे बड़े भाई पूर्व जिलाध्यक्ष (सपा) के साथ गांव निवास पर भी पधारे।
समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता व महासचिव राज्य सभा सांसद श्री अमर सिंह जी के निधन की सूचना प्राप्त हुई है।
कुश कुमार सिंह