May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

विहिप के सदस्यों ने संम्भल तीर्थों की मिट्टी एकत्र की

सम्भल। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने संभल के देव निर्मित तीर्थों की मिट्टी एकत्र कर 30 जुलाई को अयोध्या जाने की योजना बनाई है।
विश्व हिंदू परिषद के अजय कुमार शर्मा ने कहा कि संम्भल के कल्कि विष्णु मंदिर, सूर्य कुंड, मनोकामना, महामृत्युंजय, वंश गोपाल, चंद्रेश्वर, भुवनेश्वर, कुरुक्षेत्र, भागीरथी, चक्रपाणि आदि तीर्थों के साथ कैला देवी सहित सभी जाग्रत तीर्थों की मिट्टी एकत्र की गई है। डॉ अरविंद कुमार गुप्ता, डॉ हिमांशु पूनिया, हरीश चंद्र गर्ग, डॉ राजेश अग्रवाल, नेहा मलय, पंडित महेंद्र प्रसाद मिश्रा, स्वामी भगवत प्रिय, महंत ऋषि राज गिरी,आदि ने तीर्थों की पावन माटी को मस्तक से स्पर्श करते हुए कहा कि 68 तीर्थों की पुण्य धरा की मिट्टी अयोध्या के श्री राम मंदिर निर्माण की साक्षी बनेगी। यह हम संभल वासियों को गर्व और गौरव का विषय है। हरीश चंद्र गर्ग ने कहा कि विश्व के महानतम स्थलों, सिद्ध भूमि, पुण्य धरा में संभल की धरा अग्रगण्य है। अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण हेतु यहां की मिट्टी का आह्वान यहां की प्रमुखता को सिद्ध करता है। आज विश्व हिंदू परिषद के संजीव शर्मा, सुधीर पाठक, शशि शंकर लाठे, अतुल कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार अग्रवाल, आदि कार्यकर्ताओं ने संभल के तीर्थों की मिट्टी एकत्र करने में विशेष सहयोग किया। कल 30 जुलाई को संभल से 11 कार्यकर्ता प्रातः काल अयोध्या को रवाना होंगे। अयोध्या में बने कारसेवक पुरम में सभी प्रसिद्ध स्थलों का, तपोभूमि का, समुद्रों का, महासागरों का और पावन धरा का जल- मिट्टी -वनस्पति एकत्र की जा रही है। वही संभल के विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री माननीय चंपत राय जी को संभल की माटी सम्मान सहित सौंपेंगे। साथ ही संभल के इतिहास, संभल के महत्व, संभल की प्रमुखता और संभल की आवश्यकता को प्रदर्शित करने वाला एक पत्रक भी ट्रस्ट को सौंपा जाएगा। जिससे कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी माध्यम से संभल के बारे में अधिसंख्य लोग जान सके। विश्व हिंदू परिषद के अजय कुमार शर्मा ने बताया संभल से 11 कार्यकर्ता 30 जुलाई को प्रातः काल 5रू00 बजे प्रेमशंकर वाटिका से अयोध्या के लिए रवाना होंगे। वहां कारसेवक पुरम में ठहरेगे। और वहीं पर मिट्टी विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री माननीय चंपत राय जी से मुलाकात करके उन्हें संभल की मिट्टी सौंपी जाएगी।