May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

एटीएम पर सोशल डिस्टैन्सिंग की जमकर उडाई जा रही है धज्जियाॅ

सम्भल। जनपद मे दिन बा दिन कोरोनो का कहर बढता ही जा रहा है। जिससे लगातार कोरोनो संक्रमित केस सामने आ रहे है। शासन प्रशासन लगातार लोगो से घरो मे रहने की हिदायत कर रहा है। बिना काम के बाहर निकलने को मना कर रहा हैं। जिससे कोरोनो की रोक थाम की जा सके वही प्रशासन लगातार हिदायत कर रहा है। कि जरूरी समान लाने को घर से निकलना पडे तो सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करे एक दुसरे मे कम से कम तीन मीटर की दुरी बनाकर रहे लेकिन प्रशासन के लाखा समझाने के बाद भी देखा गया कि लोग सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन नही करते नजर आ रहे हैं । एैसा ही नजारा एटीएम पर देखने को मिला जहाॅ पर पैसे एटीएम से निकालने के लिए लोग अपने व अपने परिवार के जीवन को दाव पर लगाकर कर सोशल डिस्टैन्सिंग की धज्जियाॅ उडाते नजर आये सम्भल मे लगातार कोरोना के मरीजो बढ रहे है। जिससे सम्भल मे कोरोनो मरीजो की संख्य 900 के पार पहुच गई है। लेकिन फिर भी लोगो को कोरोनो जैसी भयंकर बीतारी को अन्देखा करते हुए सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते नजर नही आ रहे अगर यही हाल रहा तो कैसे रूकेगा कोरोना ।