May 2, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

लॉकडाउन मे घुम रहे वाहनो के काटे चालान

सम्भल। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सप्ताह में दो दिन के लॉक डाउन के पहले दिन लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से अब पुलिस ने सख्ती से पेश आना शुरू कर दिया है।
पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सम्भल में शनिवार को पुलिस ने दोपहिया वाहनों के चालान काटे। वही पैदल वेवजह घुम रहेक लोगो पर भी पुलिस ने सख्ती करते हुए कार्यवाही की बिना मास्क के घुूम रहे लोगो से मास्क न लगाने का कारण जाना पुलिस ने लोगो को सख्त हिदायत करते मास्क लगाने व बिना काम के घर से न निकलने को कहा जिससे कोरोनो वायरस से बचा जा सके जानकारी के अनुसार तहसील सम्भल के चैराहों पर पुलिस द्वारा नाका लगाया गया। इस दौरान अपने वाहनों पर आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की गई जबकि उधर से गुजरने वाले वाहन को चैक करते हुए पुलिस कर्मियों ने चालान भी काटे। उन्होंने लोगों से भी पूछताछ की और उनसे कहा गया कि वे लॉक डाउन का पालन करें। पुलिस ने लोगों से कहा कि हम सभी को लॉक डाउन का पालन करना चाहिए क्योंकि यह हमारे और हमारे परिवार के लिए ही अच्छा होगा। बिना बजह घरों से बाहर न निकलें और घर पर ही रहें। इस मौके पर सीओ अरुण कुमार, कोतवाली प्रभारी अमित कुमार मौजूद थे।