May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

भारतीय जनता पार्टी की एक जनसंवाद वर्चुअल रैली होगी 21 जून को

संभल /चंदौसी 21 जून शाम 6:00 बजे होने वाली वर्चुअल रैली के कार्यक्रम की रुपरेखा एवम् तैयारी बैठक का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए जिला कोषाध्यक्ष अंकित जैन के बैंक रोड स्थित प्रतिष्ठान पर किया गया। जिसमें माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि भारत सरकार ने पिछले 6 वर्षों में जो कार्य किए हैं उन्हें विपक्ष की सरकारें 60 साल में भी नहीं कर पायी। जम्मू कश्मीर से 370 हटाने का काम, पाकिस्तान में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक करके मुंह तोड़ जवाब देनें का काम,सामाजिक मुद्दा तीन तलाक ख़त्म करना जैसे राष्ट्हित में फैसले लिए।जनहित में अन्तोदय की भावना के साथ जीवन यापन के लिए 38 करोड़ जनधन बैंक खाते,9 करोड़ परिवारों को उज्जला गैस के निशुल्क कनेक्शन,मुफ़्त बिजली कंनेक्शन,एवम् हर घर में इज्जतघर बनबाने का काम किया।

जिसके मुख्यवक्ता होंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा रहेंगे

भाजपा जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह खडगवंशी ने कहा कोरोना महामारी के बचाव एवम् रोकथाम के लिए हर संभव कार्य कर रही है।लॉकडाउन के दौरान माताओं-बहनो,किसानो और श्रमिकों के खाते में सहयोग राशि पहुँचवायी।आज घर-घर मास्क और सेनेटाइजर बाटने का काम कार्यकर्ता पूरे देश में कर रहे है।

जन जागरण अभियान भाजपा के जिला संयोजक डॉ टी एस पाल ने बताया 21 जून साय: 6 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा जी जनसंवाद वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे।सभी जिले के जनप्रतिनिधिगण,जिले मंडल,सेक्टर,बूथ के पदाधिकारीगण एवम् कार्यकर्ताओं से आग्रह अपने परिवार के साथ रैली को सोशल मीडिया के माध्यम से सुने एवम् शेयर,लाइक,कमेंट करें।
जनसम्पर्क के बाद भारत चाइना बॉर्डर पर शहीद हुए भारतीय अमर शहीद जवानों के लिए दो मिनट का मौन धारण करके उनकी आत्मा की शांति एवम् उनके शौर्य को नमन किया।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता,सतीश अरोरा,मनोज कठेरिया,जिलामंत्री आकाश अग्रवाल, नगर अध्यक्ष ग्रीश रतन ,शुभम अग्रवाल, दीपक गोयल आदि उपस्थित रहें।