May 17, 2024

CNI News

– ताजा हिंदी समाचार –

अवैध बजरी खनन माफिया का आतंक

जोधपुर बिलाड़ा। क्षेत्र में अवैध बजरी खनन माफिया का आतंक सर चढ़ कर बोल रहा है। किसी को भी न तो पुलिस का डर और न ही प्रशासन का भय है। खुले आम बिना भय के अवैध खनन जोरो पर चल रहा है। ऐसे ही अवैध बजरी खनन के कवरेज के लिये गए पत्रकार के साथ खनन माफियाओं ने हमला कर उनके मोबाइल छीन लिए। वही अवैध खनन का स्थान बताने साथ गए ग्रामीण के साथ जानलेवा हमला कर उनका मोबाइल व बाइक छीन ली।
अतिव्रष्टि से खराब हुई फसलो के कवरेज के दौरान ग्रामीणों ने बताया अवैध बजरी खनन –
दैनिक भास्कर बिलाड़ा के सवांददाता चेतन कुमार शुक्रवार को क्षेत्र के कई गांवों में अतिव्रष्टि से खराब हुई फसलो की ग्राउंड रिपोर्ट के लिये गए। पंचायत समिति क्षेत्र के पिचियाक, जसवन्तपुरा में किसानों से फसलो की स्थिति जानने के बाद खारिया मीठापुर, उदलियावस होते हुए झाक ग्राम गए। झाक ग्राम पंचायत में किसान व ग्रामीण मौजूद थे। किसानों ने अतिव्रष्टि से खराब हुई फसलो के बारे में बताया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बड़े स्तर पर अवैध बजरी खनन हो रहा है। जिस पर ग्रामीणों ने अवैध खनन स्थल पर जाकर देखने को कहा। बाद में ग्रामीण दयालराम व संवाददाता ग्रामीण की बाइक लेकर पहले एक किसान के खेत मे गए। बाद में अबैध बजरी खनन स्थल पर गए। जहां पर संवाददाता ने अवैध बजरी खनन स्थल के फोटो लिये तो पीछे से दो युवक हाथ मे लाठी सरिया लेकर आये और ताबड़तोड़ वार करने लगें। इस दौरान संवाददाता के 2 मोबाइल छीन लिए। साथ ही मारपीट भी की व जान से मारने की धमकी दी। वही ग्रामीण के साथ भी जानलेवा हमला किया। इस दौरान संवाददाता ने फसल में छुपकर जान बचाई व ग्रामीण ने भी अन्यत्र छुप कर जान बचाई। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने संवाददाता को सुरक्षित अस्पताल पहुचा इलाज करवाया। वही ग्रामीण बहुत देर बाद में मिला। ग्रामीण दयाल राम के जगह जगह चोट आई और फ्रेक्चर भी है। अस्पताल में उपचार जारी है।

रिपोर्ट -कुलदीप जांगिड़